नवनीत राणा ने हनुमान जयंती पर उद्धव ठाकरे को सुनाई खरी-खरी, क्या कहा जानिए
उद्धव ठाकरे जी आपका घमंड नहीं चलेगा: नवनीत
अमरावती में हनुमान जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान नवनीत राणा ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे जी आपका घमंड और रवैया नहीं चलेगा। राम भगवान ने तो अच्छे-अच्छों का घमंड मिट्टी में मिला दिया, तुम कौन से खेत की मूली हो।’ नवनीत राणा ने इस दौरान जेल में यातनाओं का आरोप भी लगाया। नवनीत ने कहा कि जब मैं जेल में थी तो बच्चे मुझसे पूछते थे कि मुझे क्यों जेल भेजा गया है। जेल में तमाम यातनाएं झेलने के बावजूद वे (उद्धव ठाकरे) मेरा विश्वास नहीं तोड़ सके। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मुझसे मिलकर मेरे पति भी रोए थे। तब उन पर उंगलियां उठाई गई थीं। भाषण के दौरान नवनीत राणा भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
Navneet Rana: सिर पर भगवा पगड़ी और बुलेट पर सवार होकर निकलीं, राम नवमी पर नवनीत राणा का देखिए अनोखा अंदाज
बाल ठाकरे होते तो उद्धव पर आंसू बहाते: नवनीत
नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने अमरावती में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस दौरान नवनीत राणा ने शिवसेना में विवाद का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। नवनीत राणा ने कहा, ‘शिवसेना में विभाजन की वजह से ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिरी थी। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे यह देखकर आंसू बहाते कि उनका बेटा ही उनकी विचारधारा को जारी नहीं रख सका।’
Shinde Vs Thackeray: ‘जो राम-हनुमान का नहीं, उसे धनुष बाण का क्या काम? नवनीत राणा का उद्धव ठाकरे पर तीखा तंज
जब नवनीत को 14 दिन जेल में बिताने पड़े
नवनीत राणा और उद्धव ठाकरे के बीच विवाद पुराना है। इससे पहले अप्रैल 2022 में लाउडस्पीकर से अजान विवाद के दौरान अमरावती सांसद ने ऐलान किया
था कि वह मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगी। उस वक्त महाविकास अघाड़ी की सरकार थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री। इस विवाद के दौरान
नवनीत राणा को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जेल के अंदर 14 दिन बिताने पड़े थे।