Bhindranwalen Village Ground Report: भिंडरावाले के जिस रोडे गांव से अमृतपाल बना वारिस वहां कैसा है माहौल?

22
Bhindranwalen Village Ground Report: भिंडरावाले के जिस रोडे गांव से अमृतपाल बना वारिस वहां कैसा है माहौल?

Bhindranwalen Village Ground Report: भिंडरावाले के जिस रोडे गांव से अमृतपाल बना वारिस वहां कैसा है माहौल?

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजबा दे का मुखिया अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस 8 दिन बीत जाने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी बीच अमृतपाल के समर्थक भी चाहते हैं कि उसे सरेंडर कर देना चाहिए।

 

भिंडरवाले के गांव की ग्राउंड रिपोर्ट
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पिछले साल जरनैल सिंह भिंडरावाले की याद में उनके पैतृक गांव रोड में बनाए गए जिस गुरुद्वारे में दस्तारबंदी (पगड़ी बांधने की रस्म) के साथ वारिस पंजाब दे की बागडोर संभाली थी। आज भिंडरवाले के उस गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस गांव में अब तक अमृतपाल सिंह के समर्थकों की ज्यादा गतिविधियां देखने को नहीं मिली है, जबकि यह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पूर्व मुखिया गुरजंट सिंह का गांव है। हालांकि, सरकार ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को पकड़ने का अभियान छेड़ रखा है। भिंडरवाले के उस गांव में इस समय कैसा माहौल इस ग्राउड रिपोर्ट में पढ़िए…भिंडरवाले के गांव रोड के लोग अमृतपाल सिंह से ज्यादा गुरुद्वारे के केयर टेकर बलविंदर सिंह को पुलिस द्वारा उठाए जाने से अधिक चिंतित हैं। इसी गुरुद्वारे में अमृतपाल ने 29 सितंबर, 2022 को दस्तरबंदी के बाद कहा था कि सिख अभी भी गुलाम हैं। गुरुद्वारे के कार्यकर्ताओं के मुताबिक घटना के बाद भी अमृतपाल गुरुद्वारे में आता-जाता रहा। इस वजह से पुलिस ने केयरटेकर को उठा लिया। 18 मार्च से पुलिस द्वारा अमृतपाल और वारिस पंजाब दे के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू करने के बाद गांव या गुरुद्वारे में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। स्थानीय लोग अक्सर इस मामले पर चर्चा करते हैं, लेकिन किसी का पक्ष लेने से बचते हैं।

गुरुद्वारा संत खालसा

Operation Amritpal: दीप सिद्धू के भाई ने बनाया था ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन, कब्जा नहीं कर पाया अमृतपाल तो किया ये काम
दस्तारबंदी के इस गुरुद्वारे को क्यों चुना
शिरोणति अकाली दल से जुड़े और भिंडरवाला के परिवार के करीबी गुरजंत सिंह का कहना है कि हमारा गांव शांत है। हम भाई बलविंदर के लिए अधिक चिंतित हैं, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। इस गुरुद्वारे से अमृतपाल का उदय हुआ, लेकिन जब उनके अनुयायियों ने जालंधर के एक गुरुद्वारे में कुर्सियों (बुजुर्गों के लिए रखी गई) को फेंक दिया और फिर जब वह पालकी साहिब के साथ अजनाला थाने गए, तो उनका पतन शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि वे अभी भी हैरान हैं कि अमृतपाल ने अपनी दस्तरबंदी के लिए रोडे स्थित गुरुद्वारे को क्यों चुना और इसके पीछे कौन था। हमें लगता है कि वह तुरंत लाइमलाइट चाहता था, जो उसे मिल गया। लेकिन अब जो लोग नशामुक्ति के बारे में बोलने के लिए शुरू में अमृतपाल की तारीफ करते नहीं थकते थे, वे अब शांत हैं।

भेष बदलकर भाग रहा अमृतपाल

Amritpal Singh News: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की करीबी एक और महिला पटियाला से अरेस्‍ट, घर में पनाह देने का आरोप
19 फरवरी को गुरजंट सिंह के गांव आया था अमृतपाल
बुद्ध सिंह वाला के रहने वाले दर्शन सिंह कहते हैं कि अमृतपाल 19 फरवरी को जब गुरजंट सिंह बुध सिंह वाला को एक गेट समर्पित करने उनके गांव पहुंचे थे, तब उन्होंने उन्हें पहली बार व्यक्तिगत रूप से उसे देखा था।29 जुलाई, 1992 को लुधियाना में एक पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के तीसरे प्रमुख गुरजंट सिंह की मौत हो गई थी। वे अमृतपाल के भाषण से कुछ हद तक प्रभावित हुए थे क्योंकि वह युवाओं को नशे से दूर करने की बात कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे चीजें सामने आईं, हम यह समझने में नाकाम रहे कि वह अपनी बातों को कैसे सही ठहरा सकते हैं।
Amritpal Singh: सरेंडर कर जांच में सहयोग करे अमृतपाल स‍िंह… अकाल तख्त के जत्थेदार ने जारी क‍िया वीड‍ियो संदेश
अमृतपाल को बदनाम कर रही पुलिस: ग्रामीण
नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने कहा कि राज्य सरकार अमृतपाल को लेकर बहुत झूठ बोल रही है और उसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण ने कहा कि अमृतपाल के अनुयायी इससे नाराज हैं। एक अन्य ग्रामीण, जो नाम नहीं बताना चाहता था, ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस अमृतपाल को बदनाम कर रही है। राज्य को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसे गिरफ्तार किया गया है, जैसा कि कई अटकलें हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News