अखिलेश पर निशाना, योगी की पीठ थपथपाई… Varanasi से 2024 का बिगुल फूंक गए PM नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी का भाषण और बनारस की कचौरी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बिना किसी का नाम लिए बनारस की कचौरी- सब्जी का जिक्र कर दिया। दरअसल, पिछले दिनों अखिलेश यादव बनारस पहुंचे थे। उन्होंने पप्पू की अड़ी चाय दुकान पर पहुंच कर चाय की चुस्की ली थी। इसे पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा चाय दुकान माना जाता है। अखिलेश के चाय के चुस्की का मामला दिल्ली तक पहुंचा। पीएम मोदी जब वाराणसी आए तो इस पर भी चुटकी ले ली। पीएम मोदी के भाषण में बनारस की कचौरी का जिक्र कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल बड़ी संख्या में लोग काशी आ रहे हैं। हर माह करीब 50 लाख लोग वाराणसी पहुंच रहे हैं। अब तो लोग यहां कचौरी- सब्जी भी खाकर जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भले ही इसमें किसी का नाम न लिया हो, लेकिन निशाना किस तरफ था सबकी समझ में आया।
योगी सरकार की जमकर तारीफ
प्रधानमंत्री ने प्रदेश में चल रही योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष शनिवार को पूरा हो रहा है। पिछले दिनों उन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड भी बनाया किया है। यूपी के डेवलपमेंट मॉडल से सीएम योगी के परफॉर्मेंस को पीएम मोदी ने जोड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासन में स्थिरता आई है। प्रदेश इससे तरक्की की राह पर बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। योगी आदित्यनाथ इसके लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी जी समय सीएम योगी की तारीफ कर रहे थे, मुख्यमंत्री के चेहरे पर एक अलग चमक दिख रही थी। कभी मुस्कुराते, कभी तालियां बजाते सीएम योगी पीएम मोदी का धन्यवाद करते दिखे। पीएम मोदी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर विकास योजनाओं को जमीन पर उतारे जाने के मसले में योगी सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी के भाषण ने साफ किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के लीडरशिप में चुनावी मैदान में उतरेगी।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी के चेहरे की बदौलत पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ सीएम योगी का चेहरा भी प्रभावी होगा। लोकसभा चुनाव की रणनीति यहां से बदलती दिख रही है। इन दोनों चेहरों की बदौलत भाजपा यूपी की अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा अभी से करती दिख रही है। पीएम मोदी के संकेतों ने पार्टी को एक दिशा देने का संकेत दे दिया है।