जब कपिल शर्मा की मां को फैन्स ने लंदन में कर दिया इग्नोर, कॉमेडियन ने बताया फिर मम्मी ने किया

48
जब कपिल शर्मा की मां को फैन्स ने लंदन में कर दिया इग्नोर, कॉमेडियन ने बताया फिर मम्मी ने किया

जब कपिल शर्मा की मां को फैन्स ने लंदन में कर दिया इग्नोर, कॉमेडियन ने बताया फिर मम्मी ने किया

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की खूब चर्चा रहती है। इसकी पॉपुलैरिटी के साथ-साथ कॉमेडियन की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। कपिल शर्मा की मम्मी भी काफी फेमस हो चुकी हैं क्योंकि वह शो के हर एपिसोड का हिस्सा होती हैं। अब तो आलम यह है कि कपिल के साथ-साथ उनकी मम्मी को भी लोग पहचानते हैं। लेकिन लंदन में कपिल शर्मा की फीमेल फैन्स ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिससे कॉमेडियन की मम्मी को जलन हो गई थी। तब उन्होंने क्या किया था, यह हाल ही कपिल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड में खुलासा किया।

Kapil Sharma ने बताया कि एक बार जब वह मम्मी के साथ लंदन गए थे तो वहां वह नाराज हो गईं। वहां महिलाओं का एक ग्रुप आया और वह कपिल शर्मा की मम्मी को इग्नोर करके निकल गया। या यूं कह लीजिए कि वो पहचान नहीं पाईं कि कपिल शर्मा की मम्मी हैं। इसी बात पर कपिल की मम्मी ने उन महिलाओं को वापस बुला लिया।

कपिल ने सुनाया फनी किस्सा

कपिल शर्मा ने वह किस्सा विस्तार से बताते हुए कहा, ‘मम्मी मेरे सारे शोज में आती हैं और अब वह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। एक बार हम लोग लंदन गए थे और वहां बैठे हुए थे कहीं पर। तभी वहां महिलाओं का एक ग्रुप आया और वह मेरे साथ फोटो क्लिक करवाकर निकल गया। मम्मी को बहुत बुरा लगा। उन्होंने उन महिलाओं को बुलाया तो वो बोलीं अरे आंटी जी आप यहां पर हैं। तो मम्मी को यह सब काफी अच्छा लगता है और इस उम्र में वह भी स्टार बन गई हैं।’

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सुनील ग्रोवर से लेकर अली असगर संग ‘दुश्मनी’ का पूरा सच

कपिल के पापा की हो गई थी मौत

मालूम हो कि कपिल शर्मा के पापा पंजाब पुलिस में थे, लेकिन जब कॉमेडियन कम उम्र के थे तभी पापा की कैंसर से मौत हो गई थी। उसके बाद कपिल की मां ने ही उन्हें अकेले पाला और घर चलाया। कपिल शर्मा ने कहा कि अब जब वह खुद दो बच्चों के पिता बने हैं तो समझ सकते हैं कि मां ने पापा के जाने के बाद उन्हें पालने में कितनी मुश्किलों का सामना किया होगा।

‘द कपिल शर्मा शो’ के ख़िलाफ़ FIR, मुश्‍क‍िल में फंसे शो मेकर्स

Kapil Sharma: बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं कप्‍पू शर्मा, हंस बनने की चाहत में कहीं कौए जैसा न हो जाए हाल!

मम्मी के सामने इस बात का ध्यान रखते हैं कपिल

कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि अब चूंकि उनकी मम्मी शो में आती हैं तो इसलिए राइटर्स भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में कुछ भी विवादित शेयर नहीं करते हैं। कपिल ने बताया कि अब उनका शो पूरी तरह से फैमिली शो बन चुका है। कपिल शर्मा इस समय अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। कपिल इस फिल्म में एक डिलिवरी बॉय के रोल में हैं और एक गंभीर रोल प्ले कर रहे हैं। कपिल शर्मा की इस फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि उन फैन्स को निराशा हुई है जो कपिल शर्मा की कॉमेडी के फैन हैं और उन्हें उसी अंदाज में देखना पसंद करते हैं।