बिहारः हांगकांग फ्लू के खतरे के बीच कोरोना अटैक, पटना में तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

9
बिहारः  हांगकांग फ्लू के खतरे के बीच कोरोना अटैक, पटना में तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बिहारः हांगकांग फ्लू के खतरे के बीच कोरोना अटैक, पटना में तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


ऐप पर पढ़ें

स्वाइन फ्लू, हांगकांग फ्लू एच3एन2 से जूझ रहे बिहार में कोरोना मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है। पटना में शनिवार को कोरोना के तीन संक्रमित मिले। लगभग 50 दिन में पहली बार पटना में तीन कोरोना संक्रमित एक साथ पाए गए। संक्रमितों में एक पटना, एक भोजपुर और एक रोहतास का निवासी है। भोजपुर और रोहतास का निवासी पीएमसीएच में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई जांच में वे दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों का अब भी पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

वहीं पटना निवासी व्यक्ति मेडिवर्सल अस्पताल में इलाज करा रहा था। वहां से उसने अपनी जांच कंकड़बाग के एक निजी लैब में कराई। उसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित पाये जाने के बाद इसी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। संबंधित अस्पताल प्रशासन के द्वारा तीनों संक्रमितों की जानकारी शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय को दी गई। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि तीनों की फ्लू की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्षण के आधार पर सभी अस्पतालों को पहले कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। एंटीजन जांच में कोरोना निगेटिव आने पर गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति की इन्फ्लूएंजा फ्लू जांच भी कराई जा रही है। इधर, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर घर हो अथवा अस्पताल लोग सावधानी जरूर बरतें।

 बिहारः इंज्वाय करने राजभवन में नहीं आया, गवर्नर आरवी आर्लेकर ने दिया कड़ा संदेश, क्यों कहा-  आज तक जो हुआ भूल जाइये

ओमिक्रॉन के संक्रमित ही अभी सामने आ रहे

सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक लगभग 50 दिनों के बाद पटना में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिसंबर के बाद से इक्का-दुक्कासंक्रमित 10 से 15 दिनों के अंतराल पर मिलता रहा है। सभी में सामान्य ओमिक्रॉन जैसे ही लक्षण मिल रहे हैं, जो ज्यादा घातक नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्वाइन के 4 व हांगकांग फ्लू के दो पीड़ित मिल चुके

पटना में स्वाइन फ्लू के अब तक 4 और हांगकांग फ्लू के दो संक्रमित मिल चुके हैं। इस कारण अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा प्रोटोकॉल भी लागू किया गया है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस जैसे अस्पतालों के प्रमुख विभागों में बिना मास्क की एंट्री बंद है। स्वाइन फ्लू, हांगकांग फ्लू के बीच कोरोना के एक साथ तीन मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे की चुनौती बढ़ गई है।

देश में 126 दिन बाद कोरोना के 843 केस सामने आए

भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना के 843 मामले दर्ज किए गए। वहीं, चार लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस बीच, देश में 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी1.16 स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, कोरोना मामलों में वृद्धि की वजह एक्सबीबी1.16 हो सकता है, जबकि इनफ्लुएंजा के मामले एच3एन2 के कारण हैं। ज्यादतर मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं, इसलिए अभी घबराने या डरने की बात नहीं है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News