पाकिस्तान की कंगाली का आलम… PSL विनर को दिए हमारी स्मृति मंधाना के बराबर पैसे

7151
पाकिस्तान की कंगाली का आलम… PSL विनर को दिए हमारी स्मृति मंधाना के बराबर पैसे


पाकिस्तान की कंगाली का आलम… PSL विनर को दिए हमारी स्मृति मंधाना के बराबर पैसे

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) हर मामले में भारत की बराबरी करता है। उसके खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बेहतर होने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चाई समय-समय पर सामने आ ही जाती है। अब पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी (PSL Prize Money) को ही ले लीजिए। लाहौर कलदंर्स ने गद्दाफी स्टेडियम में हुए रोमांचक फाइनल में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 1 रनों से हरा दिया।

स्मृति मंधाना से हो ही तुलना
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली विनिंग लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) टीम को 120 मिलियन पाकिस्तानी रुपया दिया गया, जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की रनरअप टीम को 48 मिलियन मिले। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी कलंदर्स टीम को मिली राशि लगभग भारतीय 3.6 करोड़ रुपये के बराबर है, जबकि रनरअप टीम को मिली राशि 1.5 करोड़ के बराबर है।

कप्तानी का मौका चूक गए पृथ्वी साव? डेविड वार्नर की हो गई ताजपोशी

रोचक बात यह है कि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की ऑक्शन में हमारी स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये दिए थे, जो PSL चैंपियन को मिलने वाली राशि के लगभग बराबर हैं। अगर आईपीएल विनर को मिलने वाले पैसे की बात करें तो पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ मिले थे, जबकि रनरअप राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ मिले थे, जो पाकिस्तान सुपर लीग से कहीं अधिक हैं।
आइए जानते हैं पाकिस्तान सुपर लीग की पूरी प्राइज मनी के बारे में…

अवॉर्ड अवॉर्ड विनर्स प्राइज मनी (पाकिस्तानी रुपया)
चैंपियन लाहौर कलंदर्स 120 मिलियन
रनरअप मुल्तान सुल्तांस 48 मिलियन
प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट इहसानुल्लाह 4 मिलियन ( लगभग)
बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद रिजवान 5 मिलियन ( लगभग)
बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट इहसानुल्लाह 5 मिलियन ( लगभग)
विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद रिजवान 5 मिलियन ( लगभग)
स्पिरिट ऑफ द टूर्नामेंट पेशावर जालमी 4 मिलियन ( लगभग)
एमर्जिंग स्टार अब्बास अफरीदी 4 मिलियन ( लगभग)
प्लेयर ऑफ द मैच शाहीन अफरीदी 5 लाख

PSL Final Highlights: पीएसएल फाइनल में आईपीएल जैसा रोमांच, आखिरी गेंद पर चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्सShaheen Afridi: 6, 6, 6, 6, 6, बॉल से कमाल करने वाले शाहीन अफरीदी ने बल्ले मचाया तूफान, पनाह मांगते दिखे गेंदबाजPSL 2023: बाबर आजम का सपना टूटा, शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स और मुल्तान के बीच होगा फाइनल



Source link