जब पापा सलीम खान ने सबके सामने खोला सलमान का सीक्रेट, बताया किस आदमी की मदद से पास करते थे एग्जाम
Salim Khan एक के बाद एक तीनों बेटों की पोल खोल रहे थे और Salman Khan उन्हें हैरानी से देख रहे थे। कई बार उन्हें अपनी हंसी कंट्रोल कर पाने भी मुश्किल हो रही थी। सलीम खान ने एक राज तो ऐसा बताया कि सबके होश उड़ गए। सलीम खान पिछले दिनों अरबाज खान के भी शो में आए थे और तब उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे।
गणेश नाम का आदमी और वो किस्सा
Kapil Sharma के शो में सलीम खान ने बेटों की करतूत बताते हुए कहा था, ‘एक हमारे घर पर आदमी आता था। मैं काफी काम में बिजी था तो शाम को घर आया। तो चल रहा था कि गणेश आया है। गणेश आया है। अरे गणेश को चाय पिलाओ भई। अरे गणेश के लिए कुर्सी लाओ बैठने के लिए। मैंने कहा कि ये गणेश कौन है? मेरे से ज्यादा इज्जत मिलती है इसको इस घर में।’
‘मुझे इतनी इज्जत नहीं मिलती थी, जितनी उसे’
सलीम खान ने आगे बताया था, ‘मैं घर पे आया तो मुझसे किसी ने नहीं पूछा कि पानी पीओगे या चाय पीओगे। अरे चाय लाओ, पानी लाओ जल्दी गणेश के लिए। तो मैंने सोचा कि ये तो पता लगाना ही चाहिए कौन आदमी है, जिसे मेरे ही घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिल रही है। कौन है ये आदमी? फिर पता लगा कि जब एग्जाम का पेपर लीक होता था तो वो आदमी इनको लाकर देता था।’
देखिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में सलीम खान का खुलासा:
https://www.youtube.com/watch?v=LbvJvy_rR-4
Salman Khan: हाई सिक्योरिटी के बीच शादी में पहुंचे सलमान खान, पॉलिटिशियन राहुल कनाल ने छुए पैर
हंसी से सबका हो गया था बुरा हाल
सलीम खान जब यह बात बता रहे थे तो सलमान खान, सोहेल और अरबाज का हंसते-हंसते बुरा हाल था। करियर की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भाग्यश्री, आसिफ शेख, सिद्धार्ध निगम, अभिमन्यु सिंह और अमृता पुरी समेत कई और एक्टर्स नजर आएंगे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक गाने में राम चरण और यो यो हनी सिंह का भी कैमियो है। वहीं सलमान की ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को रिलीज होगी। हाल ही सलमान ‘पठान’ में कैमियो रोल में नजर आए थे।