भाषा के चलते सलमान युसुफ को एयरपोर्ट पर किया गया परेशान, बोले- इसी करतूत से देश आगे नहीं बढ़ रहा

120
भाषा के चलते सलमान युसुफ को एयरपोर्ट पर किया गया परेशान, बोले- इसी करतूत से देश आगे नहीं बढ़ रहा

भाषा के चलते सलमान युसुफ को एयरपोर्ट पर किया गया परेशान, बोले- इसी करतूत से देश आगे नहीं बढ़ रहा

फेमस डांसर सलमान युसूफ खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेंगलुरु के एक इमीग्रेशन ऑफिसर के हाथों हुई एक वारदात को शेयर किया। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कन्नड़ भाषा नहीं जानने के कारण अधिकारियों ने उन्हें बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उन्हें परेशान किया था। सलमान ने बताया कि उन्होंने इमिग्रेशन ऑफिसर को बताया कि चूंकि उन्होंने शहर में बहुत समय नहीं बिताया है और सऊदी अरब में पले-बढ़े हैं, इसलिए उन्हें भाषा नहीं आती थी लेकिन वह उन्हें परेशान करते रहे। घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब डांसर दुबई जाने वाली फ्लाइट में जा रहे थे।

सलमान युसुफ खान (Salman Yusuff Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एयरपोर्ट से एक लंबा नोट के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें घटना के बारे में जानकारी दी गई है। क्लिप के साथ उन्होंने लिखा, ‘दुबई जाते समय और मैं इस इमिग्रेशन ऑफिसर से मिलता हूं, जो मुझसे कन्नड़ में बात करता है..और मैं अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ में उसे यह बताने की कोशिश करता हूं कि मैं भाषा समझता हूं लेकिन इतनी अच्छी तरह से बात नहीं कर सकता और मुझे मेरा पासपोर्ट दिखाता है और मेरा नाम और मेरा जन्म स्थान और मेरे पिता का नाम और उनका जन्मस्थान बताता है और मुझे यह बताने के लिए कहता है कि .. आप और आपके पिता बैंगलोर में पैदा हुए हैं और आप कह रहे हैं मैं कन्नड़ नहीं बोलता.. जिस पर मैंने जवाब दिया.. कि बैंगलोर में पैदा होने का मतलब यह नहीं है कि मैं इस भाषा के साथ पैदा हुआ हूं।’

सलमान को एयरपोर्ट पर परेशान किया गया

उन्होंने कहा, ‘मैं बैंगलोर में पैदा हो सकता हूं और दुनिया की यात्रा कर सकता हूं जैसे मैं हमेशा एक सऊदी बच्चा रहा हूं जिसे सऊदी में पाला गया है .. मैं अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान देश में कभी नहीं रहा। जो कुछ भी मुझे पता है वह मेरे दोस्तों के जरिए है। उसने कहा- अगर आप कन्नड़ नहीं बोल सकते तो मुझे आप पर शक हो सकता है … मैंने उससे कहा कि मैं अपने देश की आधिकारिक भाषा हिंदी जानता हूं और मेरी मां जुबान हिंदी है, मैं कन्नड़ क्यों जानूं। मैंने उससे फिर पूछा कि मुझ पर शक किस बात का है..? और वह कहता है- मैं आप पर किसी भी बात के लिए शक कर सकता हूं।’

सलमान ने देश से पूछा सवाल

उनकी पोस्ट में आगे पढ़ा गया, ‘जिस पर वह चुप रहे। मैंने उनसे कहा कि अगर आप जैसे अनपढ़ लोग इस देश में रहेंगे तो यह देश कभी विकसित नहीं हो पाएगा। जिस पर वह बस अपना सिर नीचे करके बड़बड़ा रहा था। अच्छा तो यह है कि मुझे अपने शहर का प्रतिनिधित्व करने और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है.. कि मुझे इन अशिक्षित ब्रूट्स के सामने खुद को साबित करना है..।’

सलमान युसुफ के रियलिटी शोज

‘डांस इंडिया डांस 1’ के विनर के रूप में उभरने के बाद सलमान युसूफ बहुत फेमस हुए। उन्होंने रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘झलक दिखला जा 9’ में भी भाग लिया। बाद में, 2013 में उन्होंने अपना बनाया रेमो डिसूजा की निर्देशित और प्रभु देवा, धर्मेश येलांडे, लॉरेन गॉटलिब और पुनीत पाठक के 3डी डांस-आधारित फिल्म ‘एबीसीडी: एनीबडी कैन डांस’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की। उन्हें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, राघव जुयाल और नोरा फतेही के साथ डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी देखा गया था।

सलमान आखिरी बार स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘डांस प्लस 6’ में नजर आए थे, जो पिछले साल खत्म हुआ था।