इतना लाइक करती तो अलग क्यों हुई… एक्स-हसबैंड शालीन भनोट के लिए ऐसा बोलकर बुरी फंसी दलजीत!
दलजीत कौर ने शालीन को लेकर कही ये बात
इस वीडियो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपने एक्स हसबैंड शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मेरा और शालीन का रिलेशनशिप… मैं बहुत नाराज सबसे ज्यादा शालीन पर होती हूं, लेकिन एक चीज तय है और चाहे वोट अपील हो, चाहे कुछ भी हो, मैं चाहती हूं कि वो लाइफ में तरक्की करे और मैं बहुत खुश हूं कि शालीन एक ऐसे पड़ाव पर हैं अपनी जिंदगी के कि वो एक बहुत अच्छा शो कर रहे हैं। बेकाबू। वो बहुत अच्छा एक्टर है। बहुत मेहनती एक्टर है। बहुत अच्छे डांसर हैं। मुझे लगता है कि जो वो चाहते थे, उन्हें वो मिल गया है। मैं खुश हूं कि वो बिजी होंगे, काम करेंगे। शालीन इस वक्त ये ब्रेक डिजर्व करते हैं, क्योंकि चाहे वो डांसर हों, चाहे एक्टर हों, वो पहले से ही बहुत अच्छे एक्टर हैं। फाइनली उन्हें एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है।’
2009 में शालीन और दलजीत की हुई थी शादी
गौरतलब है कि शालीन भनोट और दलजीत कौर की मुलाकात ‘कुलवधू’ सीरियल के सेट पर हुई थी। दोनों ने साल 2009 में शादी की थी। साल 2014 में दोनों बेटे जेडन के पैरेंट्स ने थे। इसके एक साल बाद साल 2015 में दलजीत ने तलीक की अर्जी दायर की थी और पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब शालीन उनके साथ डॉक्टर तक के पास नहीं गए। उन्होंने ये भी कहा कि वो सी-सेक्शन नहीं चाहती थीं, लेकिन शालीन ने डॉक्टर्स को इन्फ्लुएंस किया। दलजीत ने कहा कि शादी की शुरुआत से ही शालीन अपने पैरेंट्स के सामने भी उनपर हिंसा करते थे। दोनों का 2015 में तलाक हो गया और दलजीत को बेटे जेडन की कस्टडी मिली, लेकिन शालीन के पास बेटे से मिलने का अधिकार है।
40 की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे दलजीत
बता दें कि दलजीत कौर 40 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है। उनके बॉयफ्रेंड और होने वाले पति निखिल पटेल दो बेटियों के पिता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत 18 मार्च को सात फेरे लेंगी और 17 मार्च को प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।