राजस्थान की कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान बंद किए गए रोडवेज बसों के रूटों पर फिर से बसें दौड़ाने की तैयारी कर रही है।
राजस्थान रोडवेज के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए मार्गों पर पुन: बसों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए फिलहाल बंद किए रूटों को पुन: चालू करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
दरअसल, राज्य की विधानसभा में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जानकारी देते हुए कहा, ”राजस्थान रोडवेज के पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए मार्गों पर पुन: बसों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए फिलहाल बंद किए रूटों को पुन: चालू करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि बस सेवा से वंचित गांवों तक बस सुविधा मुहैया कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिवहन मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पिछली सरकार में बेवजह बंद किए गए रोडवेज के संचालन मार्गों का परिवहन विभाग एवं रोडवेज के अधिकारियों से सर्वे कराया जा रहा है।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने विधायक हमीर सिंह के सवाल के जवाब में कहा कि बाड़मेर के सिवाना में रोडवेज बसों को पुराने बस स्टैण्ड से करीब 100 मीटर की दूरी से संचालित किया जा रहा है क्योंकि कुछ साल पहले यहां एक बालिका की दुर्घटना में मृत्यु के बाद जनविरोध हुआ था। जोधपुर-समदड़ी-जालौर मार्ग पर निगम की बसें संचालित नहीं हैं, इसका संचालन निगम की वित्तीय स्थिति ठीक होने पर निर्भर करेगा। ग्रामीण क्षेत्र में भी बसों का संचालन किया जा रहा है।