बिहारः उद्यमी भटक रहे और बियाडा की इंडस्ट्री लैंड पर रेलवे का कब्जा, प्रधान सचिव ने उठाया यह कदम
ऐप पर पढ़ें
उद्योग लगाने के लिए ली गई जमीन पर रेलवे का कब्जा उद्यमियों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की मुजफ्फरपुर के बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र की जमीन रेलवे ने कब्जा कर रखा है। इसे जल्द खाली करायी जाएगी। उद्योग विभाग ने रेलवे के यत्र-तत्र बिखरे हुए सामान को हटाकर उसे खाली कराने का निर्णय लिया है। ताकि, भूमि आवंटन की मांग करने वाले उद्यमियों को खाली भूमि आवंटित की जा सके। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने बियाडा की भूमि आवंटन प्रक्रिया की समीक्षा के क्रम में मुजफ्फरपुर स्थित भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया है।
विशेष सचिव को रेलवे से समन्वय बनाने की दी गई जिम्मेदारी
सूत्रों ने बताया कि प्रधान सचिव श्री पौण्डरीक ने रेलवे से बातचीत कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी विभाग के विशेष सचिव को सौंपी है। विशेष सचिव के स्तर से पूर्व-मध्य रेलवे, सोनपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस संबंध में बातचीत की गयी है। मुजफ्फरपुर के बेला स्थित बियाडा की भूमि के एक कोने में रेलवे का बेकार व अनुपयोगी सामान व मशीनें रखी हुई है, उसे खाली करने के निर्देश दिए गए है। रेलवे प्रशासन द्वारा बिखरे हुए अनुपयोगी सामान को हटाए जाने के लिए नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
बिहार में हांगकांग फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, इन लक्षणों पर रखें नजर
बेला में 292 फैक्ट्रियां संचालित थीं
2018 तक मुजफ्फरपुर के बेला में 292 फैक्ट्रियां संचालित थीं। इनमें 55 फैक्ट्रियां बंद हो चुकी थीं। केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर स्थित घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को बंद करने का फैसला कर चुकी है। केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों संबंधी समिति ने इस फैसले को मंजूरी भी दे दी है। यह कंपनी 1836 में स्थापित की गई थी। 1978 में जनता पार्टी की सरकार के दौरान जार्ज फर्नाडिज की पहल पर केंद्र में कानून बनाकर इसका अधिग्रहण किया गया था। बाद में, केंद्रीय उद्योग मंत्रालय से 2008 में इसे रेलवे मंत्रालय के अधीन लाया था। इसी कंपनी के स्क्रैप वहां बिखरे हुए हैं, जिसे खाली कराया जाना है।
मार्च के अंत तक भूमि खाली करा लेने की उम्मीद
मार्च, 2023 के अंत तक बियाडा की बेला स्थित भूमि को खाली करा लिए जाने की उम्मीद है। इस भूमि पर टेक्सटाइल व लेदर उद्योग के विस्तार के प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को मांग के अनुसार भूमि का आवंटन भी किया जा रहा है।
जिस वायरल वीडियो ने समस्तीपुर में कराया डबल मर्डर, जानें उसकी सच्चाई
क्या कहते हैं पदाधिकारी ?
मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे के बिखरे सामान को हटाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही इसे उद्यमियों के उपयोग के लिए दे दिया जाएगा। — दिलीप कुमार, विशेष सचिव, उद्योग विभाग, पटना।