बागेश्वर धाम सरकार की इस अपील से राजनीतिक पार्टियों को लगेगा झटका, वीडियो जारी कर बताया किसके सपोर्ट में हैं

44
बागेश्वर धाम सरकार की इस अपील से राजनीतिक पार्टियों को लगेगा झटका, वीडियो जारी कर बताया किसके सपोर्ट में हैं

बागेश्वर धाम सरकार की इस अपील से राजनीतिक पार्टियों को लगेगा झटका, वीडियो जारी कर बताया किसके सपोर्ट में हैं


भोपाल: बागेश्वर धाम सरकार किस राजनैतिक पार्टी के साथ हैं? इसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। बागेश्वर धाम सरकार ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि है कि बागेश्वर धाम पीठ और बागेश्वर सरकार किसी भी राजनैतिक पार्टी के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हाल ही सोशल मीडया में एक कटिंग वायरल हुई थी जिसमें कहा गया था कि ये कांग्रेस के समर्थन में बागेश्वर धाम सरकार पदयात्रा करेंगे। इस कटिंग के खिलाफ बागेश्वर सरकार ने सफाई देते हुए कहा था कि ये पूरी तरह से फेक खबर है।

किसी पार्टी के साथ नहीं है बागेश्वर धाम

बागेश्वर सरकार ने कहा कि मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहता हूं कि बागेश्वर धाम पीठ और बागेश्वर सरकार को किसी भी पार्टी से नहीं जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बागेश्वर परिवार और पीठ केवल सनातन धर्म का सपोर्ट करता है। इसलिए मेरी प्रार्थना है कि इस धाम को किसी भी राजनैतिक दल से नहीं जोड़ा जाए।

नेता आशीर्वाद लेने आएं

नेता आशीर्वाद लेने आएं

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि राजनैतिक दल के लोग यहां आए लेकिन किसी तरह का सपोर्ट लेने के लिए नहीं बल्कि आशीर्वाद लेने के लिए आए। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि जो भी लोग इस तरह की भ्रमक जानकारी देते हैं उनके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हमारी विचारधारा किसी भी राजनैतिक पार्टी की विचार धारा नहीं है।

गलत जानकारी नहीं लिखें

गलत जानकारी नहीं लिखें

बागेश्वर धाम सरकार ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बिना हमारी अनुशंसा के किसी भी राजनैतिक पार्टी को समर्थन देने के बारे में नहीं लिखा जाए। जो लोग ऐसा करते हैं उनके खिलाफ हम कानूनी एक्शन लेंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हम हनुमान जी के थे, हैं और जब तक जीवन है केवल हनुमान जी के ही रहेंगे।

सीएम शिववराज और कमलनाथ गए थे बागेश्वर धाम

 सीएम शिववराज और कमलनाथ गए थे बागेश्वर धाम

बता दें कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में पहुंचे थे। जिसके बाद बाबा को लेकर तरह-तरह की राजनैतिक दावे किए जा रहे थे। हालांकि कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात के बाद कोई राजनैतिक टिप्पणी नहीं की थी।

वायरल हुआ था पोस्टर

वायरल हुआ था पोस्टर

दरअसल, सोशल मीडिया में एक पोस्टर वायरल हुआ था। यह पोस्टर विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के नाम पर वायरल हुआ था। इस वायरल पोस्टर में दावा किया गया था कि बागेश्वर धाम सरकार 121 किमी की पद यात्रा कांग्रेस के समर्थन में करेंगे। इस पोस्टर को बागेश्वर सरकार ने फर्जी बताया था।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News