अमिताभ बच्चन ने चोट लगने के बाद दिया हेल्थ अपडेट, बोले- वक्त लगेगा, डॉक्टर कहेंगे तभी वापस आऊंगा

76
अमिताभ बच्चन ने चोट लगने के बाद दिया हेल्थ अपडेट, बोले- वक्त लगेगा, डॉक्टर कहेंगे तभी वापस आऊंगा

अमिताभ बच्चन ने चोट लगने के बाद दिया हेल्थ अपडेट, बोले- वक्त लगेगा, डॉक्टर कहेंगे तभी वापस आऊंगा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को हाल ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान पसलियों में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद से ही फैन्स टेंशन में आ गए थे और वो ‘शहंशाह’ के लिए दुआएं मांगने लगे थे। फैन्स अमिताभ की सेहत का हाल जानने को बेताब हैं और सोशल मीडिया पर रह-रहकर इस बारे में पूछ रहे हैं। मंगलवार यानी 7 मार्च को अमिताभ बच्चन ने हेल्थ अपडेट शेयर की। उन्होंने बताया कि अब हालत कैसी है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि होलिका दहन का पर्व कैसा रहा।

मंगलवार को होलिका दहन के मौके पर 80 वर्षीय Amitabh Bachchan ने ब्लॉग पर अपनी मौजूदा हालत के बारे में बताया। करोड़ों फैन्स की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हुए बिग बी ने लिखा कि वह अभी ठीक हैं और अब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही वापसी करेंगे।

अमिताभ बच्चन बोले- ठीक हो रहा हूं, वक्त लगेगा

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘सबसे पहले तो वो लोग, जो मुझे इतना प्यार भेज रहे हैं, मेरी चिंता कर रहे हैं और दुआएं मांग रहे हैं…उनसे कहना चाहता हूं कि मैं उनके प्यार और अटेंशन को पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। मेरी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अभी इसमें समय लगेगा। डॉक्टरों ने जो कुछ भी सलाह दी है और चीजें बताई हैं, मैं उनका शिद्दत से पालन कर रहा हूं।’

Amitabh Bachchan Injured: अमिताभ बच्चन हुए घायल तो सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, कोई मना रहा मातम, किसी ने मांगी दुआ

‘रेस्ट के लिए बोला है, पट्टियां बंधी हैं’

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है, ‘डॉक्टरों ने रेस्ट करने के लिए बोला है। छाती पर पट्टियां लगी हैं। सारा काम बंद हो गया है और अब यह तभी शुरू होगा जब मेरी स्थिति में सुधार होगा। जब डॉक्टर कहेंगे तभी वापसी करूंगा। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे बताया कि होलिका दहन सोमवार रात उनके बंगले जलसा में किया गया था। साथ ही बताया कि होली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन हो गया था। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब होली 7 मार्च के साथ-साथ 8 मार्च को भी मनाई जाएगी। लेकिन वह खुद सिर्फ आराम करेंगे ताकि सेहत में सुधार हो सके। लेकिन हेल्थ अपडेट देने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन सबको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देना नहीं भूले।

Amitabh Bachchan Injured: ‘प्रोजेक्ट के’ एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, पसली की हट्टी टूटी, मांसपेशी फटी

मैं विदेश में इलाज नहीं करवाऊंगा… अमिताभ बच्चन ने इंदौर में भारतीय डॉक्टरों पर जताया भरोसा

वहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर लॉन्च पर बताया था कि जब वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मेजर साहब’ में काम कर रहे थे तो मेगास्टार ने 30 फीट से छलांग लगा दी थी।