बुुलेट ट्रेन: प्रदेश में सबसे पहले भरेगी फर्राटा | Bullet train: will be the first in the state | Patrika News

41
बुुलेट ट्रेन: प्रदेश में सबसे पहले भरेगी फर्राटा | Bullet train: will be the first in the state | Patrika News

बुुलेट ट्रेन: प्रदेश में सबसे पहले भरेगी फर्राटा | Bullet train: will be the first in the state | News 4 Social


देश में सबसे पहले भले ही मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड वाली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना हो, लेकिन यह ट्रेन सबसे पहले राजस्थान की पटरियों की दौड़ेगी। इस ट्रेन का टेस्ट प्रदेश की पटरियों पर ही होगा। रेलवे के अनुसार बुलेट ट्रेन के टेस्ट के लिए फुलेरा में टेस्‍ट ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां पर बुलेट ट्रेन का संचालन से पहले परीक्षण किया जाएगा। ऐसे में जाहिर है कि रेलवे को राजस्थान में भी ही बुलेट ट्रेन के दौड़ने लायक नई पटरियां मिल जाएंगी।

जयपुर। देश में सबसे पहले भले ही मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड वाली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना हो, लेकिन यह ट्रेन सबसे पहले राजस्थान की पटरियों की दौड़ेगी। इस ट्रेन का टेस्ट प्रदेश की पटरियों पर ही होगा। रेलवे के अनुसार बुलेट ट्रेन के टेस्ट के लिए फुलेरा में टेस्‍ट ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां पर बुलेट ट्रेन का संचालन से पहले परीक्षण किया जाएगा। ऐसे में जाहिर है कि रेलवे को राजस्थान में भी ही बुलेट ट्रेन के दौड़ने लायक नई पटरियां मिल जाएंगी।
गुढ़ा और तथाना मीठरी स्टेशन के बीच होगा ट्रेक
बुलेट ट्रेन के लिए उत्‍तर-पश्चिम रेलवे के गुढ़ा और तथाना मीठरी स्‍टेशन के बीच ट्रेन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।यह स्‍टेशन जोधपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है। वर्तमान में सांभर झील के नजदीक ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। इस ट्रेक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर परीक्षण किया जाएगा। टेस्‍ट ट्रैक के जरिये पटरी की क्षमता, पुल, रॉलिंग स्‍टॉक, सिग्‍नल सिस्‍टम, ट्रैक्‍शन आदि का परीक्षण किया जाएगा। इस साल के अंत तक इस स्‍पेशल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।
प्रदेश के सात जिलों में चल सकती है बुलेट ट्रेन
अहमदाबाद और मुंबई को हाई स्‍पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने के बाद रेलवे की दिल्‍ली और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। इसका सर्वाधिक फायदा प्रदेश के लोगों को होगा। यह बुलेट ट्रेन प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इसके लिए 9 स्‍टेशन बनाए जाएंगे। राजस्‍थान में बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, उदयपुर और डुंगरपुर में विशेष तौर पर स्‍टेशन बनाए जाएंगे। दिल्‍ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर भी रेलवे ने काम शुरू कर दिया है।
875 में से 657 ट्रेक होगा राजस्थान में
दिल्‍ली-अहमदाबाद रेल परियोजना की कुल लंबाई 875 किलोमीटर होगी। इनमें से 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्‍थान से होकर गुजरेगा, जिसका प्रदेश के प्रवासियों को काफी फायदा मिलेगा। उदयपुर में बुलेट ट्रेन के लिए 127 किलोमीटर तक के लिए पटरी बिछाई जाएगी। नेशनल हाईस्‍पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी इस बाबत प्रेजेंटेशन भी दे चुके हैं। अहमदाबाद-मुंबई, अहमदाबाद-दिल्‍ली के साथ ही वाराणसी-हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की रेलवे की योजना है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News