अरे ये क्या…! ओपनर शुभमन गिल को लगी चोट की वजह जानकर हमें आएगी शर्म

155
अरे ये क्या…! ओपनर शुभमन गिल को लगी चोट की वजह जानकर हमें आएगी शर्म


अरे ये क्या…! ओपनर शुभमन गिल को लगी चोट की वजह जानकर हमें आएगी शर्म

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह तस्वीर है शुभमन गिल की। भारतीय ओपनर के कमर में छिलने के निशान दिख हैं। यह चोट उन्हें रन लेने के दौरान उस वक्त लगा जब वह डाइव लगा रहे थे। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल होनहार ओपनर के शरीर पर लंबा छिल जाने को मार्क्स देखे जा सकते हैं। यह फील्ड पर घास नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ। अगर घास होता तो डाइव लगाते समय ऐसी चोट नहीं लगती।

गिल को लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खुद को साबित करने उतरे शुभमन गिल को 7 वां ओवर काफी भारी पड़ गया। बता दें कि सिंगल लेने के चक्कर में गिल ने खुद को चोटिल कर लिया। उनके पेट पर खरोंच आई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें साफ- साफ देखा जा सकता है कि शुभमन गिल के पेट के साइड में दो जगह गंभीर खरोंच आई है और खून भी बह रहा है।

कैसे लगी चोट
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर सिंगल के लिए दौड़े। उसी वक्त गिल को चोट लगी। बता दें कि अपने रन को पूरा करने के लिए गिल ने जब डाइव लगाई तो उनका पेट जमीन पर बुरी तरह से रगड़ खा गया। जिसके कारण उनके पेट पर दो जगह चोट लग गई। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है।

अगले ओवर में हुए आउट
चोट की वजह से गिल अगले ओवर में खुद को संभाल नहीं पाए और स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल 18 गेंदों में 21 रन ही बना पाए है।

टीम इंडिया की हालत खस्ता
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के आगे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास जादू नहीं चला पाए हैं। बता दें कि लंच ब्रेक तक टीम इंडिया 84 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी है। जो टीम इंडिया की जीत में बाधा बन सकती है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुनमन

Indore Test: बाहर टप्पा और सीधे अंदर गेंद, लाल-काली मिट्टी वाली इंदौर की पिच ने टीम रोहित पर कर दिया ‘लाल जादू’
KL Rahul IND vs AUS: आग ऐसी लगाई मजा आ गया… केएल राहुल के बाहर होते ही वेंकटेश प्रसाद ट्विटर पर छाएIND vs AUS: एक, दो नहीं 3 गलत फैसले… इंदौर टेस्ट में नितिन मेनन की ये कैसी अंपायरिंग



Source link