satna: कृषि विभाग ने तालाब गहरीकरण के नाम पर रोड ठेकेदार को मिट्टी बांटने का रचा खेल | The game of distributing soil to the contractor in the name of pond | Patrika News

18
satna: कृषि विभाग ने तालाब गहरीकरण के नाम पर रोड ठेकेदार को मिट्टी बांटने का रचा खेल | The game of distributing soil to the contractor in the name of pond | Patrika News


satna: कृषि विभाग ने तालाब गहरीकरण के नाम पर रोड ठेकेदार को मिट्टी बांटने का रचा खेल | The game of distributing soil to the contractor in the name of pond | Patrika News

सतनाPublished: Mar 01, 2023 12:57:34 pm

खेती और पोषक तत्वों के लिए आवश्यक मिट्टी कृषि विभाग ने सड़क बनाने के लिए दी
एक ओर विभाग मृदा संरक्षण अभियान चला रहा दूसरी ओर सतना में मिट्टी हटवाई जा रही

satna: कृषि विभाग ने तालाब गहरीकरण के नाम पर रोड ठेकेदार को मिट्टी बांटने का रचा खेल

Agriculture department created a game to distribute soil to road contractor in the name of pond deepening

सतना। बेहतर और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक ओर कृषि विभाग मृदा संरक्षण अभियान चलाता है। कृषि विभाग ने भूमि संरक्षण के लिए बकायदे अधिकारी रखे हुए हैं ताकि वे मिट्टी के कटाव को रोके और उसे नदी नाले में जाने से रोके। क्योंकि मिट्टी बनने में लाखों साल लगते हैं और मिट्टी की मूल और उपजाऊ परत महज 10 फीट की ही होती है। अगर यह चली गई तो फिर पेड़, पौधे, फसल आदि नहीं होंगे। लेकिन सतना जिले का कृषि विभाग अपने कृषि प्रक्षेत्र की मिट्टी को सड़क निर्माण के लिए देने जा रहा है। किसी कृषि प्रक्षेत्र से सड़क ठेकेदार को सड़क के लिए मिट्टी देने का यह प्रदेश का पहला मामला होगा। हालांकि इसके पीछे की कहानी सड़क बनाने वाले ठेकेदार को निजी लाभ पहुंचाना है। स्थानीय अधिकारियों ने कलेक्टर को भी धोखे में रखकर राज्य शासन को प्रस्ताव भिजवा कर अनुमति ले ली। अब यहां पर कथित तौर पर तालाब खोदा जाएगा। लेकिन उसकी मिट्टी सड़क ठेकेदार को मुफ्त में दी जाएगी।



Source link