krisha Shah Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालिकन हैं अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह, संभालती हैं ये बड़े बिजनस

54
krisha Shah Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालिकन हैं अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह, संभालती हैं ये बड़े बिजनस

krisha Shah Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालिकन हैं अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह, संभालती हैं ये बड़े बिजनस


नई दिल्ली: अंबानी परिवार (Ambani Family) की गिनती देश ही नहीं एशिया के सबसे अमीर परिवारों में होती है। अरबों की संपत्ति वाला यह परिवार बिजनस से जुड़ी सभी चीजों में आगे रहता है। अंबानी परिवार के कई मेंबर्स के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। आज हम आपको अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह (krisha Shah) के बारे में बताने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) ने 20 फरवरी 2022 को अपनी मंगेतर कृषा शाह (krisha Shah Ambani) से शादी की थी। जय अनमोल अंबानी अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे हैं। अनमोल मौजूदा समय में रिलायंस कैपिटल को संभाल रहे हैं। वहीं कृषा शाह एक बिजनस वुमन और सोशल वर्कर हैं। कृषा शाह के बारे में अभी ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह नेटवर्थ (krisha Shah Net Worth) के मामले में किसी से कम नहीं है। कृशा शाह की नेटवर्थ करोड़ों में है और वह एक सफल उद्यमी भी हैं।

Gautam Adani: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लगाई छलांग, पहुंचे 30वें नंबर पर, मुकेश अंबानी लुढ़के

कौन हैं कृशा शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृशा शाह ने अपनी पढ़ाई विदेश में की है। कृशा अपने भाई के साथ मिलकर DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं। वह इस कंपनी की को-फाउंडर भी हैं। इससे पहले, वह यूनाइटेड किंगडम में आईटी दिग्गज एक्सेंचर में काम करती थीं। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र के साथ ग्रेजुएशन किया है। बाद में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की। कृशा के पिता निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं। कृशा की बड़ी बहन एक फैशन ब्लॉगर हैं। वह एक बेटे की मां भी हैं। कृशा की मां नीलम शाह ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से फैशन में ग्रेजुएशन की थी। शादी से पहले वो एक एक्सपोर्ट कंपनी के लिए बतौर डिजाइनर काम करती थीं।

मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सलगांवकर जीती हैं आलीशान जिंदगी, नेटवर्थ में बड़े-बड़े दिग्गजों को देती हैं टक्कर

करोड़ों में है नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृशा शाह करोड़ों की संपत्ती की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर कृशा शाह की नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि उनकी नेटवर्थ के बारे में अभी कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृशा शाह एक सफल बिजनस वुमेन हैं। उन्होंने अपने पारिवारिक बिजनस को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। जय अनमोल अंबानी से शादी के बाद कृशा शाह चर्चा में आई थीं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News