शिवराज ने दीदी के छुए पैर तो मिला विजयी भव: का आशीर्वाद, जानें कैसे बदला उमा भारती का मन

8
शिवराज ने दीदी के छुए पैर तो मिला विजयी भव: का आशीर्वाद, जानें कैसे बदला उमा भारती का मन

शिवराज ने दीदी के छुए पैर तो मिला विजयी भव: का आशीर्वाद, जानें कैसे बदला उमा भारती का मन


Shivraj Singh Chouhan Touched Uma Bharti Feet: शराब नीति में बदलाव के साथ ही उमा भारती का मन बदल गया है। शिवराज सिंह चौहान सोमवार की सुबह अचानक उनके घर पर पहुंच गए। उन्होंने पैर छूकर उमा भारती से आशीर्वाद लिया है।

 

उमा भारती के साथ शिवराज सिंह चौहान

हाइलाइट्स

  • उमा भारती से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती के पैर छुए
  • उमा भारती ने सीएम शिवराज को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया
  • शराब नीति के बाद बदल गया है उमा भारती का मन
भोपाल: ‘राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता, यहां कोई किसी का सगा नहीं होता।’ कई महान दार्शनिक इस बात को कह चुके हैं। समय-समय पर यह हमें देखने को भी मिलता है। ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश की राजनीति (MP Politics News) में देखने को मिला है। कभी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मिलने का समय नहीं देने वाले सीएम शिवराज सोमवार सुबह-सुबह उमा भारती के निवास पर पहुंच गए। उमा भारती भी, जैसे शिवराज की प्रतीक्षा में ही पलक-पावड़े बिछाकर बैठी थी। अल्प समय के लिए पहुंचे शिवराज को उमा भारती ने माला पहनाया, उन पर पुष्प बरसाए और टीका लगाया। शिवराज ने भी उमा भारती के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया।

आबकारी नीति के लिए अभिनंदन

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती ने 25 फरवरी को भोपाल के रवींद्र भवन में शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कार्यक्रम रखा था। वे अपनी संस्था माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के माध्यम से सीएम का स्वागत करने वाली थीं, लेकिन रीवा-सीधी में हुए बस हादसे के बाद कार्यक्रम टालना पड़ गया था। इसके बाद उमा ने शिवराज से मिलने का समय मांगा था, ताकि उनका अभिनंदन कर सकें।

घर पहुंचे शिवराज

सोमवार सुबह-सुबह सीएम शिवराज उमा भारती के घर पहुंचे। घर पर उमा भारती ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उमा ने ट्वीट करके बताया कि नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आए, उनका स्वागत सत्कार किया। उमा ने कहा कि आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया।

तब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था

गौरतलब है कि नई आबकारी नीति के आने के पहले कई बार उमा भारती ने शिवराज पर निशाना साधा था। कई शराब दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी। उमा ने चार अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया पर लिखा था कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे। अब मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी के लिए आग्रह किया। अब जब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सोमवार को हुई मुलाकात ने सारे गिले-शिकवे दूर कर दिए हैं।

रिपोर्ट : दीपक राय

इसे भी पढ़ें
एक फैसले से बदल गया पूर्व सीएम का मिजाज, अब करेंगी Shivraj का भव्य स्वागत…जानें क्यों थी दोनों के रिश्तों में खटास

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News