सतना में व्यायाम से शुरू होगी अमित शाह की दिनचर्या | Amit Shah’s routine will start with exercise in Satna | Patrika News
सतनाPublished: Feb 22, 2023 10:40:05 am
कोई केन्द्रीय गृह मंत्री पहली बार करने जा रहे सतना में रात्रि विश्राम
परोसे जाएंगे बघेलखंड के प्रसिद्ध व्यंजन
Amit Shah’s routine will start with exercise in Satna
सतना। प्राकृतिक तरीके से अपना वजन 20 किलो कम करने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री अपनी सेहत को लेकर भी काफी गंभीर रहते हैं। अपना वजन कम करने के बाद राजनीतिक जीवन के बीच भी सेहत को लेकर उन्होंने कठिन नियम तय कर रखे है। जिसमें प्रतिदिन सुबह का व्यायाम शामिल है। इसमें नियमित तौर पर तय दूरी तक चलना भी शामिल है। लिहाजा माना जा रहा है कि सतना में रुकने के दौरान भी वे इन नियमों का पालन करेंगे। ऐसे में वे जिस होटल में रुकेंगे वहां सुबह वे खुले में चलेंगे या सुरक्षा कारणों से अंदर ही ट्रेडमिल का इस्तेमाल करेंगे इसको लेकर स्पष्ट तो नहीं हो सका है, लेकिन इसकी भी तैयारियां की जा रही है। अगर खुले में वे नहीं टहलते हैं तो उनके लिये ट्रेडमिल की व्यवस्था भी की जा रही है।