Women’s T20 World Cup : पाकिस्तान की निदा डार ने रचा इतिहास, T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं, टॉप-10 में दो भारतीय भी

13
Women’s T20 World Cup : पाकिस्तान की निदा डार ने रचा इतिहास, T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं, टॉप-10 में दो भारतीय भी


Women’s T20 World Cup : पाकिस्तान की निदा डार ने रचा इतिहास, T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं, टॉप-10 में दो भारतीय भी

ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की अनुभवी स्पिनर निदा डार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गईं हैं। ऑलराउंडर ने 130वें मैच में ये कारनामा करके दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 125 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को 114 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

पाकिस्तान की दिग्गज स्पिनर ने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को आउट करके ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने मैच के 13वें ओवर में उन्हें कैच आउट करवाया। अब उनके 130 मैचों में 126 विकेट हो गए हैं, जोकि महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद 125 विकेट के साथ हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन सक्ट है, जिनके नाम सिर्फ 94 मैचों में 122 विकेट हैं। चौथे नंबर पर एलिस पैरी हैं, जिन्होंने 137 मैच में 122 विकेट लिए हैं।

‘उसने कोई क्राइम नहीं किया…’हरभजन सिंह ने केएल राहुल के खिलाफ बोलने वालों की बोलती की बंद, देखिए ट्वीट

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले दो भारतीय 

भारत की ओर से महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दो खिलाड़ी टॉप-10 में मौजूद है। दीप्ति शर्मा ने हाल ही में 100 विकेट के आंकड़े को छुआ है। वह 91 मैचों में 101 विकेट ले चुकी हैं और लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, जबकि पूनम यादव के 72 मैच में 98 विकेट हैं। 

इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप में किया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ अपने नाम किए दो बड़े रिकॉर्ड

न्यूलैंड्स मैदान पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 213 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 99 रन ही बना सका। सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका इंग्लैंड ग्रुप दो में अजेय रहा है।

इंग्लैंड ने ग्रुप दो में अपने चारों में जीतकर आठ अंक हासिल किए। वह सेमीफाइनल में ग्रुप एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

 



Source link