Irfan Solanki की विधायकी पर खतरा, इरफान सोलंकी केस के सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी

17
Irfan Solanki की विधायकी पर खतरा, इरफान सोलंकी केस के सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी

Irfan Solanki की विधायकी पर खतरा, इरफान सोलंकी केस के सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी


Kanpur News: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी पर खतरा मंडराने लगा है। इरफान सोलंकी मामले की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।

 

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कस दिया है, जिससे बाहर आना मुश्किल लग रहा है। विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी मामले की सुनवाई 24 फरवरी से फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। कमिश्नरेट पुलिस ने शासन से नजीर फातिमा की फूंकी गई झोपड़ी मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में कराने की अपील की गई थी, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होने से छह महीने में फैसला आ सकता है। यदि इरफान को सजा होती है तो उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है।

जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नजीर फातिमा का प्लाट है। नजीर फातिमा का परिवार प्लाट में ट्टर और छप्पर डालकर रहता है। नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि सपा विधायक और उनके भाई प्लाट पर कब्जा करना चाहते थे। बीते 7 नवंबर (सोमवार) को परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी बीच विधायक और उनके भाई ने झोपड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने इरफान, उनके भाई रिजवान समेत आठ लोग जेल भेज दिया है।

आठ से दस साल की सजा का प्रावधान

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि शासन से फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की गई थी। शासन ने सहमति दे दी है। चार बार के विधायक को छह महीने में सजा हो सकती है। सजा होने होने पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होना तय मानी जा रही है। आगजनी मामले में जो धाराएं लगी हैं, उनमें तीन से दस साल तक की सजा का प्रावधान है।

इरफान की ये संपत्ति चिह्नित

गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इरफान की छह संपत्तियों की कानपुर विकास प्राधिकरण से रजिस्ट्री निकलवाई है, जिसमें स्वर्ण जयंती विहार एक्सटेंशन में दो प्लाट, पत्नी के नाम पर एक प्लाट, गाजियाबाद प्राधिकरण में 300 वर्ग मीटर का एक प्लाट, ग्रेटर नोएडा और मुंबई में एक-एक फ्लैट हैं। पुलिस ने इससे पहले हिलाल कंपाउंड में शौकत पहलवान का अर्पामेंट, जिसमें 27 फ्लैट थे और एक सिविल लाइन में शौकत के बेटे शेखू का निर्माणाधीन अर्पाटमेंट जब्त किया जा चुका है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News