Faridabad News: सावधान! फरीदाबाद में लग सकता है ‘करंट’, खुले पड़े हैं 7 हजार जानलेवा ट्रांसफॉर्मर

5
Faridabad News: सावधान! फरीदाबाद में लग सकता है ‘करंट’, खुले पड़े हैं 7 हजार जानलेवा ट्रांसफॉर्मर

Faridabad News: सावधान! फरीदाबाद में लग सकता है ‘करंट’, खुले पड़े हैं 7 हजार जानलेवा ट्रांसफॉर्मर


फरीदाबाद: खुले रखे ट्रांसफॉर्मर फरीदाबाद में लोगों के लिए खतरे और परेशानी का सबब बने हुए हैं। बिजली विभाग ने इनके चारों तरफ जाली लगाने की मांग की है। बीते वर्ष भी खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर की वजह से ओल्ड फरीदाबाद की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी। शहर में लोगों तक बिजली आपूर्ति के लिए NIT डिवीजन में 1600, ओल्ड फरीदाबाद में 3200, ग्रेटर फरीदाबाद में 5800 और बल्लभगढ़ में 7125 ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। शहर में 7 हजार ट्रांसफॉर्मर खुले और बिना गार्डिंग के रखे हुए हैं। जवाहर कॉलोनी, नेहरू ग्राउंड, NIT दो, एक, राजीव कॉलोनी सहित शहर के अन्य हिस्सों में ट्रांसफॉर्मर खुले में रखे है। घरों के आस-पास झूल रहे बिजली तार भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

बिजली निगम के मुताबिक रोड क्रॉसिंग पर तार है तो गार्डिंग (तारों के नीचे जाल) होनी चाहिए। ट्रांसफॉर्मर पर टू पिन ऑन-ऑफ (TPO) स्विच लगे होने चाहिए। ट्रांसफॉर्मर बॉडी में अर्थिंग होनी चाहिए।

ट्रांसफॉर्मर के लिए ये हैं मानक

ट्रांसफॉर्मर चबूतरे पर हों और चारों ओर जाली लगी हो। एचटी और एलटी एक सपोर्ट पर हैं तो गार्डिंग अनिवार्य है। न्यूट्रल अर्थिंग भी होनी चाहिए क्योंकि इससे करंट का खतरा कम होता है। शहर के ट्रांसफॉर्मर की स्थिति मानकों से उलट है। SE, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नरेश कक्कड़ ने कहा कि तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है और ट्रांसफॉर्मर को ठीक किया जा रहा है। खुले में रखे गए ट्रांसफॉर्मरों को चिन्हित कर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

RWA ने मोबाइल टावर के विरोध में DC को सौंपा ज्ञापन

वहीं दूसरी ओर रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन सेक्टर-17 ‘द फैमिली’ के पदाधिकारियों ने मोबाइल टावर लगाने के विरोध में गुरुवार को DC को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय निवासियों ने DC विक्रम सिंह को बताया कि गुड़गांव की एक कंपनी सेक्टर-17 के मकान के समक्ष मोबाइल टेलीकॉम टावर लगा रही है। कंपनी ने असोसिएशन से कोई अनुमति नहीं ली। यह क्षेत्र पूरी तरह से आबादी वाला है। यह टावर पक्षियों को गायब कर देगा और पार्क की सुंदरता के साथ-साथ पेड़ों को भी नष्ट कर देगा। जनभावनाओं के अनुरुप इस मोबाइल टावर को नहीं लगाया जाना चाहिए। DC ने सिटी मैजिस्ट्रेट को पूरे मामले की जांच करके जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विजय गौड़, जय तेवतिया, अशोक अरोड़ा, मनोज सिंधू, शिवहरि सिंगला, वीना पाण्डेय, दीपाली जैन, नीलम जैन, अनीता सिंधू, विमला सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News