नहीं खत्म हो रही शिल्पा शिंदे और गुल्की जोशी की कैट फाइट! फिर लगाए एक-दूसरे पर आरोप
इससे पहले आपको बता दें कि इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब शिल्पा ने एक इंटरव्यू में शो ‘मैडम सर’ की बुराई की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि सीरियल में काम कर रहे एक्टर्स को शो में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद Gulki Joshi ने इंटरव्यू दिया और उन्होंने शिल्पा पर पलटवार किया। अब जानिए दोनों का क्या कहना है।
शिल्पा शिंदे: गुल्की जोशी कौन हैं और उन्होंने अपने करियर में क्या किया है?
Shilpa Shinde ने कहा, ‘एक दिन, मैं शूटिंग नहीं कर रही थी और ऐसी अफवाहें थीं कि मैंने शो छोड़ दिया है। ये अफवाहें किसने फैलाईं? छापने का काम हो रहा था शो में जब यूनिट को पता चला कि शो जल्द ही खत्म होने वाला है। मैंने सच बोला और तुमको इतनी मिर्ची लगी। एक सीनियर आर्टिस्ट को तुम लोग इतनी खराब तरह से बोल रहे हो, वाकई तुम्हारी अक्ल घुटनों में ही है। मेरी एंट्री के बाद रेटिंग बढ़ी। मुझे शो में लाने के पीछे कोई तो वजह रही होगी।’
‘मेरी वजह से फेमस हुई है गुल्की’
शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘केवल गुल्की ही थी जिसे शो की शूटिंग में दिलचस्पी नहीं थी जब उसे पता चला कि पहला सीजन खत्म हो रहा है।’ गुल्की के कॉमेंट पर रिएक्ट करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘यह मजाक है! गुल्की जोशी कौन हैं और उन्होंने अपने करियर में क्या किया है? वो मेरी वजह से फेमस हो गई है। मेरी सैलरी को देखते हुए, मुझे साइन करना आसान नहीं है।’ शिल्पा ने कहा कि इस घटना से उन्होंने जो एक सबक सीखा है, वो ये है, ‘मैं अब से सिर्फ लीड रोल निभाऊंगी। मुझे दूसरे लोगों को मेरी वजह से फुटेज नहीं देना है।’
गुल्की जोशी: सुर्खियों में रहने के लिए शिल्पा ने हमारे खिलाफ वीडियो डाला!
इसको लेकर गुल्की जोशी ने कहा, ‘शिल्पा ने हमारे साथ शूटिंग शुरू की और हम अच्छे थे। उसने अपने ट्रैक को खत्म करने के लिए करीब एक हफ्ते और एक दिन की शूटिंग की। जाहिर तौर पर शूटिंग के आखिरी दिन वह गुस्से में थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘हमारा शो खत्म हो रहा है और हम छापने का काम करते हैं, एक्टर्स का का मन नहीं है काम करने में।’ मुझे नहीं पता कि उन्हें ये बातें कहने के लिए किसने प्रेरित किया। लगभग उसी समय, मुझसे एक इंटरव्यू में इसके बारे में पूछा गया और मैंने कहा कि अगर हम दिलचस्पी नहीं रखते तो शो इतने लंबे समय तक नहीं चलता और दर्शक बेहतर जज होते हैं कि कौन योग्य है और कौन नहीं। बस इतना ही था! मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि यह इतना अपमानजनक कैसे था कि उन्होंने हमारे बारे में भद्दी टिप्पणियां करते हुए और यहां तक कि हमें गाली देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।
गुल्की ने शिल्पा के ठीक होने की मांगी दुआ!
गुल्की ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये पर्सनल अटैक था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वह चर्चा में बनी रहें और हर कोई उनके बारे में बातें करे। ये टिप्पणियां हमें प्रभावित नहीं कर सकतीं। वो कुछ भी बोल लें, लेकिन इस विवाद की वजह से मुझ पर जो प्यार बरस रहा है, वह विश्वास से परे है। मेरी फॉलोइंग बढ़ा दी है हमने। तो शुक्रिया शिल्पा शिंदे। मुझे आशा है कि आप उस हर चीज से ठीक हो जाएंगी जो आपको इस तरह का व्यवहार करने पर मजबूर कर रही है।