ओटीटी पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बने शाहरुख खान, ‘पुष्पा’ ने इन फिल्मों को दी मात

36
ओटीटी पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बने शाहरुख खान, ‘पुष्पा’ ने इन फिल्मों को दी मात

ओटीटी पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बने शाहरुख खान, ‘पुष्पा’ ने इन फिल्मों को दी मात

इस समय हर तरफ शाहरुख खान का ही जलवा देखने को मिल रहा है। जहां उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर झमाझम नोटों की बारिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बाकी प्लेटफॉर्म पर भी किंग खान का जलवा दिख रहा है। दरअसल हाल ही अमेजन फायर टीवी के स्ट्रीमिंग ट्रेंड की रिपोर्ट आई है। इसके मुताबिक, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन देश में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बन गए हैं। वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में Shah Rukh Khan को सबसे अमेजन फायर टीवी पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। शाहरुख खान पिछले 4 साल से फिल्मी पर्दे से दूर थे और अब उन्होंने ‘पठान’ से कमबैक किया है। हालांकि 2021-2022 में वह फिल्मों में अपने कैमियो के कारण चर्चा में बने रहे। शाहरुख ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ जैसी फिल्मों में कैमियो करते नजर आए। इनमें शाहरुख को खूब सराहना मिली।

Pathaan Bumper Hit Reasons: इन 10 कारणों से ‘पठान’ हुई बंपर हिट, शाहरुख की फिल्म का दर्शकों पर चढ़ा है नशा

‘पुष्पा’ ने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पछाड़ा

वहीं इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ है। दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर और आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ और तीसरे नंबर पर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ है। दिसंबर 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ ने पैन इंडिया रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था। 170 से 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 350-373 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। इस फिल्म को साउथ में ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया था।

Pathaan Collection Day 7: सातवें दिन भी ‘पठान’ ने बना डाला रेकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की टीम पीट रही डंका

यूजर्स को भाया रीजनल कंटेंट

दिलचस्प बात यह है कि इस बार यूजर्स ने रीजनल कंटेंट को वरीयता दी। यूजर्स ने 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध कंटेंट का लुत्फ उठाया। इसमें भी उन्होंने सबसे ज्यादा हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध कंटेंट कंज्यूम किया। जहां तक फैमिली टाइम यानी फैमिली वाली कैटिगरी की बात है तो यूजर्स ने सबसे ज्यादा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो देखा। इस फेहरिस्त में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टीवी शो ‘तारक मेहता…’ है। दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ और तीसरे नंबर पर ‘इंडियन आइडल’ है।

‘तारक मेहता’ और ‘अनुपमा’ का जलवा

जब परिवार के समय की बात आती है, तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने खोज श्रेणी में लगातार वर्ष के लिए अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा, इसके बाद अभिनेता रूपाली गांगुली की अनुपमा और इंडियन आइडल का स्थान रहा।