पांच दिन में ही 500 करोड़ पार हुई ‘पठान’, क्‍या शाहरुख तोड़ पाएंगे 1000 करोड़ का त‍िल‍िस्‍म!

91
पांच दिन में ही 500 करोड़ पार हुई ‘पठान’, क्‍या शाहरुख तोड़ पाएंगे 1000 करोड़ का त‍िल‍िस्‍म!

पांच दिन में ही 500 करोड़ पार हुई ‘पठान’, क्‍या शाहरुख तोड़ पाएंगे 1000 करोड़ का त‍िल‍िस्‍म!

सिर्फ देश ही नहीं, पूरी दुनिया में ‘पठान’ का बोलबाला है। जी हां, शाहरुख खान की इस हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो बॉलीवुड के लिए किसी सपने की तरह है। ‘पठान’ ने अपने 5 दिनों के फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 542 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने रविवार तक देश में जहां 335 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में 207 करोड़ रुपये की बमफाड़ कमाई की है। देश में ‘पठान’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी वर्जन से 269.50 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ ने फर्स्‍ट वीकेंड की कमाई में भी इतिहास रचा है। भारतीय सिनेमा की अब तक सिर्फ 14 ऐसी फिल्‍में हैं जो पहले वीकेंड में दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई हैं। हिंदी में अभी तक सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों में पहले नंबर पर ‘बाहुबली 2’ का नाम है। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन में 801 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। जबकि दूसरे नंबर पर आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने 702 करोड़ रुपये कमाए। ‘पठान’ जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, इसके लिए इन आंकड़ों को पछाड़ना कोई मुश्‍क‍िल काम नहीं है!

5 दिन में ही ‘वॉर’ के लाइफटाइम कलेक्‍शन को छोड़ा पीछे

यहां चर्चा यशराज फिल्‍म्‍स के स्‍पाई यूनिवर्स की ‘वॉर’ की भी करनी होगी। सिद्धार्थ आनंद के ही डायरेक्‍शन में बनी ‘वॉर’ ने दुनिया भर में 450 करोड़ की कमाई की थी। जबकि ‘पठान’ पहले वीकेंड में ही इस फिल्‍म से कई गुना आगे निकल गई है। ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार ऐसी है कि यह अगले दो-तीन दिनों में ही ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘संजू’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन को पीछे छोड़ देगी।

Pathaan Box Office Day 5: ‘पठान’ ने रविवार को की झामफाड़ कमाई, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर झूम उठी शाहरुख की फिल्म

क्‍या 1000 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी ‘पठान’?

बीते कुछ साल में, या यह कहें कि ‘बाहुबली’ के बाद से बंपर सक्‍सेस का बेंचमार्क वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ रुपये है। ‘पठान’ को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं। हालांकि, इसे एक्‍टेंडेड वीकेंड का खूब फायदा मिला है। सोमवार से कामकाजी दिन शुरू हो रहे हैं, ऐसे में फिल्‍म की कमाई गिरेगी जरूर, लेकिन वीकेंड आते-आते एक बार फिर कमाई बढ़ेगी ये तय है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में अभी भी आमिर खान की ‘दंगल’ इंडिया की नंबर-1 फिल्‍म है। जबकि दूसरे नंबर पर प्रभास की ‘बाहुबली 2’ है।

Pathaan Fans Reaction: बंपर रिलीज से झूमे ‘पठान’ फैंस, थिएटर के बाहर भीड़ देख दंग रह जाएंगे आप

500 करोड़ क्‍लब में हैं सिर्फ 14 फिल्‍में

‘पठान’ पहले ही हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। इसने यश की ‘KGF 2’ और ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब इसका अगला मिशन वर्ल्‍डवाइड कमाई में झंडे गाड़ना है। देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘पठान’ की यह रफ्तार कहां जाकर थमती है। फिलहाल जैसे कमाई हो रही है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्‍योंकि मौसम बिगड़ चुका है!! वैसे वर्ल्‍डवाइड 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट भी बहुत लंबी नहीं है। इस लिस्‍ट में ‘पठान’ के अलावा सिर्फ 13 फिल्‍में हैं-

Top 15 Highest grossing Indian Films Worldwide

रैंकिंग फिल्‍म का नाम वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
1 दंगल 2024 करोड़ रुपये
2 बाहुबली 2 1810 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
3 केजीएफ 2 1235.20 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
4 आरआरआर 1169 करोड़ रुपये
5 बजरंगी भाईजान 910 करोड़ रुपये
6 सीक्रेट सुपरस्‍टार 858 करोड़ रुपये
7 पीके 743 करोड़ रुपये
8 2.0 648 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
9 संजू 585 करोड़ रुपये
10 सुल्‍तान 584 करोड़ रुपये
11 टाइगर जिंदा है 561 करोड़ रुपये
12 पठान 542 करोड़ रुपये*
13 पद्मावत 540 करोड़ रुपये
14 धूम 3 529.97 करोड़ रुपये