Agra Building Collapse: लखनऊ के बाद आगरा में ढह गए चार मकान, 4 साल की बच्ची की मौत… सीएम योगी की नजर
Agra Building Collapse News: आगरा में कई मकानों के ढहने का मामला सामने आया है। इस बड़े हादसे में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। तीन लोगों को अब तक रेस्क्यू किए जाने की बात सामने आ रही है। खुदाई के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।
हाइलाइट्स
- आगरा में चार मकानों के ढहने का मामला सामने आया, खुदाई के कारण हुआ हादसा
- पांच लोगों के मलबे में दबने की आशंका, प्रशासन ने सभी को निकालने का किया दावा
- आगरा बिल्डिंग हादसे में दो बच्ची के भी दबे होने का मामला, सिटी स्टेशन रोड की घटना
आगरा के सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां इलाके में गुरुवार सुबह बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में पांच लोगों के दबने की आशंका है। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रशासन की ओर से रास्ता बंद कर चल रहा रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। जर्जर बिल्डिंग के गिरने से मलबे में पांच लोगों के दबे होने की आशंका है, सिटी स्टेशन रोड को बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट हुई है।
घटना में एक बच्ची हुई मौत
आगरा स्टेशन रोड के पास धूलियागंज बसंत टॉकीज के पास धर्मशाला के निर्माण के दौरान खुदाई के कारण हादसे की बात सामने आ रही है। इस घटना में तीन लोगों के दबे होने का मामला सामने आया। धर्मशाला के ऊपर बने एक मकान में मुकेश शर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। इस हादसे में 4 साल की बच्ची रुशाली की मौत हो गई है। वह भी हादसे का शिकार हुई थी। उसे निकाला गया है। धर्मशाला में करीब 7 से 8 मकान धराशाई हुए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मई माह से ही धर्मशाला में मशीन से बेसमेंट में खुदाई हो रही थी। मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन लोग हादसे में दब गए थे। 32 साल के विवेक के सिर और हाथ-पैर में चोट आई थी। घटना में छह साल की बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में तीन के घायल होने की सूचना
आगरा स्टेशन रोड में मकान बनने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए। इसके बाद बड़ी संख्या में अधिकारी वहां पहुंचे। घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं, लखनऊ में मंगलवार की शाम अलाया अपार्टमेंट हादसे के बाद आगरा की इस घटना ने शासन से लेकर प्रशासन तक को एक्टिव मोड में ला दिया। (इनपुट: सुनील साकेत)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप