3 साल में लगाई सेंचुरी? सवाल पर भड़क गए रोहित शर्मा, खचाखच भरे हॉल में बताई असलियत
रोहित के बल्ले से आखिरी वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में आया था। जब एक पत्रकार ने उनसे 50 ओवर के प्रारूप में उनकी 29वीं और 30वीं सेंचुरी के बीच तीन साल के अंतर के बारे में पूछा तो वह नाराज हो गए। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देने के बाद रोहित ने कहा, ‘मैंने तीन साल में सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं, इसलिए तीन साल बहुत लगते हैं..”
रोहित ने ब्रॉडकास्टर पर तब निशाना साधा जब पत्रकार यह कहते हुए डिफेंसिव हो गया कि वह उस प्रश्न के साथ उसकी आलोचना नहीं कर रहा था। कप्तान ने कहा, ‘आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है। मुझे पता है कि यह टीवी पर दिखाया गया था, कभी-कभी, आपको (प्रसारकों) को सही चीजें भी दिखाने की जरूरत होती है। पिछले पूरे साल हमने एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला।’ हमने टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया। इसलिए कभी-कभी लोगों को चीजों को ध्यान में रखना चाहिए…प्रसारकों को सही चीजें दिखानी चाहिए।’
रोहित इतने में ही नहीं थमे। एक और सवाल के जवाब में पत्रकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘कैसा कमबैक? मुझे समझ नहीं आया। ओह, किसी ने बताया होगा आप देखिए पिछले तीन सालों में से आठ महीने (2020 में) सारे मैच घर पर ही थे। हमने सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेला टी-20 क्रिकेट में आजकल सूर्यकुमार यादव से बेहतर बल्लेबाजी कोई नहीं कर रहा उसने 2 शतक बनाए हैं, और मुझे नहीं लगता कि किसी और ने शतक बनाया है। रही बात टेस्ट की तो मैंने श्रीलंका के खिलाफ (पिछले साल) सिर्फ दो मैच खेले हैं, फिर बीच में इंजर्ड हो गया था इसलिए, आप अपनी खबर बनाने से पहले यह सब देखें।’