BJP के कप्तान जे पी नड्डा के घर आएगी राजस्थानी बहू, जानिए कितनी आलीशान होगी यह शादी
Khushendra Tiwari | Navbharat Times | Updated: 24 Jan 2023, 12:19 am
JP nadda in jaipur : बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी 25 जनवरी को जयपुर में होने जा रही है। शादी को लेकर तैयारियां जमकर चल रही है। उनके बेटे हरीश ने जयपुर के होटेलियर रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि को अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना है।
26 जनवरी को नड्डा परिवार लेगा विदाई
जेपी नड्डा के बेटे की शादी जयपुर के ही एक होटल में रही है। 25 जनवरी नड्डा के बेटे हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के ‘राजमहल पैलेस होटल’ में होगी। शादी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शादी के बाद 26 जनवरी को जयपुर से उनका परिवार बहू रिद्धि के साथ ही विदाई लेगा।
होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी हैं रिद्धि
जे पी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर की रिद्धि से हो रही है। रिद्धि के पिता बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा एक नामी होटेलियर हैं। बताया जा रहा है कि जे पी नड्डा के बेटे की शादी चूंकि जयपुर के एक होटल में हो रही है। ऐसे में इस शादी में राजस्थान का खास रॉयल अंदाज देखने को मिलेगा।
यह रहेगा शादी का पूरा शैड्यूल
हरीश और रिद्दी की शादी के समारोह 24 और 25 जनवरी को होंगे। शादी समारोह की अलग-अलग रस्में होंगी। 25 जनवरी की शाम वेडिंग सेरेमनी है। शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम रहेगा। देर रात तक शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है।
बेहद आकर्षक है शादी का कार्ड
रिद्धि शर्मा और हरीश नड्डा के शादी के कार्ड भी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यह कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। कार्ड में रिद्धि शर्मा के दादा उमाशंकर शर्मा और दादी का नाम उमा शर्मा दिया गया है। वहीं वर पक्ष से हरीश की मां मल्लिका और जगत प्रकाश नड्डा का नाम भी लिखा है। इस शादी के कार्ड में बेहद आकर्षक है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप