IIT BHU Varanasi: बेहद घबराए Singer Raftaar ने यूपी पुलिस को कहा Thank You, जानिए किस बवाल में फंस गई थी जान
Raftaar Show IIT BHU: आईआईटी बीएचयू के कल्चरल फेस्ट काशी यात्रा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ है। इसमें यूपी पुलिस के एसीपी प्रवीण सिंह हजारों की भीड़ के सामने कार्यक्रम निरस्त करने का ऐलान कर रहे हैं। यूपी पुलिस के एसीपी प्रवीण सिंह के इस अंदाज के मुरीद पंजाबी सिंगर रफ्तार भी हो गए और ट्वीट कर के कार्यक्रम रोकने के फैसले को सही बताया और धन्यवाद दिया।
हाइलाइट्स
- सिंगर और रैपर रफ्तार ने यूपी की वाराणसी पुलिस का कहा थैक्स
- आईआईटी बीएचयू के शो में भीड़ ने मचा दिया था बवाल
- रफ्तार को बचाने के लिए वाराणसी पुलिस अफसर पहुंच गए मंच पर
एसीपी प्रवीण सिंह ने एनबीटी ऑनलाइन के साथ खास बातचीत में बताया की कार्यक्रम के लिए हजारों की भीड़ लगातार आती जा रही थी। सिंगर रफ्तार ने एक गाना गाया और जैसे ही दूसरे गाने की शुरुआत करने ही वाले थे, तभी सामने से बैरिकेड को पार कर युवाओं की भीड़ डी तक आ गई। ठीक उसी वक्त मैंने देखा कि सिंगर रफ्तार थोड़े घबराए हुए थे। स्थानीय प्रॉक्टर भी वही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सभी ने बस एक दूसरे की तरफ देखा और कार्यक्रम को खत्म करने पर सहमति बन गई। फिर मैने मंच से माइक पर कार्यक्रम के खतम होने का ऐलान किया। सिंगर रफ्तार के सहयोगी और आयोजक टीम के सदस्य भी लगातार मंच से सबसे अपील कर रहे थे, लेकिन वहां पर मौजूद भीड़ जोश उत्साह में हुडदंग करने पर उतारू थी। इसलिए कार्यक्रम निरस्त करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।
रफ्तार के शो में इतनी भीड़ की नहीं थी उम्मीद
एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया की सिंगर रफ्तार, स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी (Comedian Bassi), सिंगर दर्शन जैसे सेलिब्रिटी आ रहे थे। अंदाजा पहले से था की युवाओं की जबर्दस्त भीड़ भी होगी। कार्यक्रम से पहले ही कई राउंड की बैठक सुरक्षा के मद्देनजर की गई थी, जिसके बाद 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी वहां लगाई गई थी। इसके अलावा प्रॉक्टोरियल स्टाफ भी बड़ी संख्या में थे। फैंस की जबर्दस्त भीड़ से कोई भी कलाकार खुश होता है, लेकिन बेकाबू भीड़ हमेशा हादसे को दावत देती है। ऐसे स्थिति में यूपी पुलिस के अधिकारी की तत्परता से सिंगर रफ्तार बेहद खुश नजर आए और ट्वीट कर के यूपी पुलिस का धन्यवाद कहा। साथ ही भीड़ को हादसे से बचाने किए लिए गए निर्णय पर भी धन्यवाद जताया।
रिपोर्ट – अभिषेक कुमार झा
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप