Delhi Traffic Update: एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें, दिल्‍ली में आज इन रास्‍तों पर नो एंट्री, देखिए ट्रैफिक अलर्ट

23
Delhi Traffic Update: एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें, दिल्‍ली में आज इन रास्‍तों पर नो एंट्री, देखिए ट्रैफिक अलर्ट

Delhi Traffic Update: एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें, दिल्‍ली में आज इन रास्‍तों पर नो एंट्री, देखिए ट्रैफिक अलर्ट

नई दिल्ली: आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रक्षा मंत्रालय का इवेंट भी है। इसके चलते सुबह से लेकर दोपहर तक नई दिल्ली, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली में कई रास्ते ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। चूंकि आज सप्ताह का पहला वर्किंग डे भी है, ऐसे में ट्रैफिक डायवर्जन के चलते सुबह ऑफिस जाने या किसी अन्य जरूरी काम से निकले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। खासकर नई दिल्ली, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के साथ-साथ साउथ और ईस्ट दिल्ली में भी कुछ जगहों जाम मिल सकता है। परेड के रूट से सटे दो मेट्रो स्टेशनों उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग एंट्री-एग्जिट भी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के अंदर लोग इंटरचेंज कर सकेंगे। बाकी सब जगहों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। ऐसे में अगर सोमवार सुबह आपको परेड के रूट वाले इलाकों से होकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट या अस्पताल जाना है, तो मेट्रो से जाना बेहतर रहेगा। सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों को एक डेढ़ घंटे का एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना पड़ेगा।

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल: ये रास्ते होंगे बंद

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी। जो करीब दो-ढाई घंटे तक चलेगी। इसके लिए सुबह 6 बजे से विजय चौक और इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर लोगों की आवाजाही रोक दी जाएगी। रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ की तरफ जाने का रास्ता तो रविवार रात 11 बजे से ही बंद रहेगा। इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर भी सुबह सवा 9 बजे से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी जाएगी। जब तक परेड का आखिरी ग्रुप तिलक मार्ग पर नहीं पहुंच जाएगा, तब तक इंडिया गेट पर ट्रैफिक बंद रहेगा। सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर भी ट्रैफिक मूवमेंट को रोक दिया जाएगा। भगवानदास रोड, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, कोटला रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड, अंसारी रोड, निषादराज मार्ग, एस.पी. मुखर्जी मार्ग और छत्ता रेल से इन रास्तों पर क्रॉस ट्रैफिक भी परेड के मूवमेंट के समय रोक दिया जाएगा। इस दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।

दिल्‍ली में आज ये रास्ते खुले रहेंगे
परेड की रिहर्सल के दौरान नॉर्थ से साउथ और ईस्ट से वेस्ट दिल्ली जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना पड़ेगा। हालांकि, सारा ट्रैफिक इन्हीं रास्तों पर डायवर्ट हो जाने से पीक आवर्स के दौरान वैकल्पिक रास्तों पर भी कंजेशन बढ़ जाएगा, जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो सकती है। ईस्ट दिल्ली से आ रहे लोग विकास मार्ग, पुश्ता रोड, राजाराम कोहली मार्ग, रिंग रोड, डीएनडी, बारापूला एलिवेटेड रोड, जीटी रोड, अक्षरधाम, एनएच-24 और मथुरा रोड के रास्ते साउथ, सेंट्रल, नॉर्थ या नई दिल्ली जा सकते हैं। इसी तरह वेस्ट दिल्ली से आने वाले लोग धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, कनॉट प्लेस, रिंग रोड, एम्स, अरबिंदो मार्ग, आश्रम, सराय काले खां, मंदिर मार्ग, शंकर रोड, पटेल रोड, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, झंडेवालान, पहाड़गंज, लोधी रोड, मथुरा रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड से होकर ईस्ट, साउथ, सेंट्रल या नई दिल्ली की आ-जा सकेंगे।

जेएलएन स्टेडियम में उमड़ेंगे हजारों लोग, ट्रैफिक पर पड़ेगा असर
गणंतत्र दिवस समारोह के तहत रक्षा मंत्रालय 23 और 24 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। दोनों दिन 50 हजार से अधिक लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत कई वीआईपी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इस दौरान वीआईपी रूट लगाया जाएगा, जिसके चलते जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास सोमवार और मंगलवार को ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। खासतौर से पीक आवर्स के दौरान साउथ और ईस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम के मद्देनजर कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की आवाजाही को रोका भी जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोदी रोड, मथुरा रोड, भीष्म पितामह मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, सुब्रह्ण्मय भारती मार्ग, मैक्स मूलर मार्ग, आर्क बिशप मार्ग, अमृता शेरगिल मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुंबद, डीपीएस और बारापूला एलिवेटेड रोड समेत आसपास के अन्य रास्तों पर ट्रैफिक कंजेशन बढ़ सकता है।

दर्शकों के लिए प्रगति मैदान (भैरों मार्ग), नैशनल स्टेडियम और त्यागराज स्टेडियम से फ्री पार्क एंड राइड की सुविधा का इंतजाम भी किया गया है। लोग यहां अपनी गाड़ियां पार्क करके डीटीसी की शटल बसों से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम आ-जा सकते हैं। इसके अलावा मेट्रो से वॉयलेट लाइन के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर उतरकर भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ-जा सकते हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News