Satna में लव जिहाद, ट्रेन से उतारे गए युवक-युवती | Love Jihad in Satna, young men and women were removed from the train | Patrika News

156
Satna में लव जिहाद, ट्रेन से उतारे गए युवक-युवती | Love Jihad in Satna, young men and women were removed from the train | Patrika News


Satna में लव जिहाद, ट्रेन से उतारे गए युवक-युवती | Love Jihad in Satna, young men and women were removed from the train | Patrika News

पुरानी जान-पहचान युवती ने जीआरपी को बताया कि उसकी युवक से पुरानी जान पहचान है। वह अपनी मर्जी से उसके साथ सिकंदराबाद जा रही थी, जहां रिश्तेदार रहते हैं। जीआरपी ने युवती के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि सतना आकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। जीआरपी प्रभारी जीपी त्रिपाठी ने बताया कि युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजकर परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। युवक अपना नाम एमडी मिस्टर बता रहा है। युवती जिस क्षेत्र की है वहां के थाना से सम्पर्क करने पर पता चला कि गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

नाम, पहचान छिपाकर फंसाया
ट्रेन के आने के पहले ही विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता स्टेशन पहुंच चुके थे। कार्यकर्ता राजबहादुर ने जीआरपी को बताया कि कोच में सवार यात्रियों ने सूचना दी थी कि एक लड़का नाम पहचान छिपाकर युवती को ले जा रहा है। युवती काफी देर से युवक से यह कहते हुए बहस कर रही थी कि धर्म छिपाकर फ्रेंडशिप कर उसने धोखा दिया है। जीआरपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस और युवती के परिजन से सतत सम्पर्क में हैं। युवक के परिजनों को भी सूचना दी गई है।





Source link