Kanpur: महिला सिपाही किसी और से करने लगी थी बात, दारोगा ने थाने पहुंच उसके सामने खाया जहर, चल रहा था सस्पेंड h3>
UP Police Kanpur SI Suicide: कानपुर में निलंबित दारोगा ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। इस मामले को लेकर विभाग के अंदर तरह-तरह की चचाएं चल रही हैं। वहीं पुलिस की जांच में भी कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि दारोगा की महिला सिपाही से दोस्ती थी, जिसने किसी और से बात शुरू कर दी थी।
महिला सिपाही किसी और से करने लगी थी बात, दारोगा ने थाने पहुंच उसके सामने खाया जहर, चल रहा था सस्पेंड
हाइलाइट्स
कानपुर पुलिस के दारोगा ने गुस्से में खाया जहर
थाने में महिला कांस्टेबल से हुआ था विवाद
महिला कांस्टेबल किसी और से करने लगी थी बात
कानपुर: यूपी के कानपुर में बीते दिनों दारोगा ने सल्फास खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। दारोगा का एक निजि अस्पताल में उपचार चल रहा है। दारोगा ने जहर क्यों खाया, विभाग के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस मामले में कोई कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक कथित रुप से दारोगा अनूप सिंह की एक महिला सिपाही से दोस्ती थी। हालांकि दारोगा का ट्रांसफर आउटर के थाने में हो गया। इसके बाद महिला सिपाही की दोस्ती दूसरे से हो गई। बीते गुरूवार को दारोगा का थाने में विवाद हुआ था। इसके बाद उसने जहर खा लिया था। एसआई अनूप सिंह 2015 बैच के दारोगा हैं। अनूप सिंह मूलरूप से उरई के एट गांव के रहने वाले हैं। परिवार में पत्नी, तीन साल का बेटा, पिता और भाई हैं। अनूप कल्यानपुर में किराए के मकान में रहते हैं। गुरूवार शाम अनूप सिंह ने सल्फास खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। एसपी आउटर के आदेश पर सीओ लाइन इस मामले के जांच कर रहे हैं। वहीं त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भी इसकी जांच कराए जाने की बात सामने आ रही है। दारोगा अनूप सिंह दो साल पहले फजलगंज थाने में तैनात थे। सूत्रों की माने तो थाने में तैनात महिला सिपाही से उनकी दोस्ती हो गई थी। दारोगा का फजलगंज थाने से ट्रांसफर हो गया। इसके बाद महिला सिपाही की दूसरे से दोस्ती हो गई। बीते गुरूवार को अनूप सिंह का थाने पहुंचे थे। इसके बाद अनूप सिंह ने सल्फास खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। घटना के बाद से महिला सिपाही को छुट्टी पर भेजा गया है।
सवालों के घेरे में सिपाही
एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह के मुताबिक दारोगा ने जहर कहां पर खाया, उसने किस मेडिकल स्टोर से जहरीला पदार्थ खरीद इसकी भी जांच की जा रही है। अनूप सिंह ने एक सिपाही के साथ शराब पी थी। जब उसकी हालत बिगड़ी तो सिपाही उसे कार में लेकर इधर-उधर घूम रहा था। इसी दौरान कार चुन्नीगंज में भिड़ गई थी। जिसे लेकर कर विवाद हो गया था। कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस को जब पता चला कि अनूप सिंह ने जहर खाया है। कर्नलगंज पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। ऐसे में सिपाही भी सवालों के घेरे में है।
बिधनू थाने से हुए थे सस्पेंड
दारोगा अनूप सिंह दो महीने पहले आउटर के बिधनू थाने में तैनात थे। बीते 13 सितंबर को बिधनू में एक मारपीट के मामले में अनूप सिंह नाबालिगों को उठाकर लाए थे। दारोगा पर नाबालिगों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगे थे। इसके अगले ही दिन दारोगा अनूप सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद वो सस्पेंड चल रहे थे। रिपोर्ट – सुमित शर्मा
अगला लेखजय सियाराम के जयकारे… 11 साल बाद पुलिस की ‘कैद’ से रिहा हुए राम-लक्ष्मण और जानकी, जानिए पूरा मामला
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews