रोहिणी नहीं, जान कहिए… पिता की जिंदगी के लिए लिया ऐसा फैसला, कर्जदार होगा लालू परिवार

144
रोहिणी नहीं, जान कहिए… पिता की जिंदगी के लिए लिया ऐसा फैसला, कर्जदार होगा लालू परिवार

रोहिणी नहीं, जान कहिए… पिता की जिंदगी के लिए लिया ऐसा फैसला, कर्जदार होगा लालू परिवार

Lalu Yadav Kidney Transplant: आरजेडी प्रमुख लालू यादव 56 से अधिक बीमारियों से पीड़ित है। कुछ दिन पहले इलाज के लिए सिंगापुर गए थे। सिंगापुर के डॉक्टरों ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। इन सब के बीच अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए सिंगपुर वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा फैसला लिया है, जो देश की सभी बेटियों के लिए मिसाल है।

 

हाइलाइट्स

  • सिंगापुर के सेंटर फॉर किडनी डिजीज में लालू का इलाज
  • रोहिणी की पेशकश को लालू यादव ने ठुकरा दिया था
  • काफी मान मनौव्वल के बाद तैयार हुए लालू यादव
  • अपने पिता को किडनी दान करेंगीं रोहिणी आचार्य
पटना: किसी ने ठीक ही कहा है ‘मां की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम… कांटों के बीच खिलता हुआ गुलाब हो तुम… तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता-पिता की जान हो तुम’। एक बेटी का रिश्ता पिता के लिए बहुत खास होता है। कहा जाता है कि जैसे एक मां की प्यार एक बेटा होता है, ठीक उसी तरह एक पिता की प्यारी बेटी होती है। कई पिता ऐसे में भी होते हैं, जो अपनी बेटी की हर ख्वाइश पूरी करते हैं। उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देते हैं। मौका मिलते ही बेटियां भी बता देती हैं, समाज को संदेश दे ही देती हैं कि वह किसी से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) की बेटी रोहिणी आचार्य ने। रोहिणी ने किडनी की बीमारियों से पीड़ित अपने पिता लालू यादव की जिंदगी बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जो देश की सभी बेटियों के लिए मिसाल है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे बेटी हो तो रोहिणी जैसी।

दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू यादव पिछलो कई वर्षों से कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उनमें से एक किडनी से संबंधित भी है। लालू यादव पटना, दिल्ली के बाद अब सिंगापुर से इलाज करवा रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो 12 अक्टूबर को किडनी ट्रांसप्लांट के सिलसिले में सिंगापुर गए थे। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई थीं। लालू के सिंगापुर पहुंचने के दो दिन बाद ही डॉक्टरों ने लालू की जांच की थी और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दे दी थी। इस दौरान लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की भी जांच हुई थी। इसके बाद लालू प्रसाद वापस दिल्ली लौट गए थे।

Lalu Daughter Rohini1.

सेंटर फॉर किडनी डिजीज में लालू का इलाज
दरअसल, किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फॉर किडनी डिजीज से आरजेडी प्रमुख लालू यादव का इलाज चल रहा है। उसी अस्पताल में बीजेपी नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा का भी इलाज हुआ है। आरके सिन्हा ने पिछले साल लालू को सिंगापुर में इलाज का सुझाव दिया था। सिंगापुर में डॉक्टरों ने लालू की जांच की। इस दौरान उनकी दूसरी बेटी रोहिणी की भी जांच हुई। जांच के बाद डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दे दी।

Lalu Daughter Rohini

रोहिणी की पेशकश को लालू ने ठुकरा दिया था
खबरों की मानें तो लालू यादव को किडनी डोनेट करने के लिए दो दर्जन से अधिक आरजेडी कार्यकर्ता और नेता आगे आए थे। लेकिन लालू यादव और उनके परिवार के लोगों ने सबको मना कर दिया था। 56 से अधिक तरह की बीमारियों से पीड़ित लालू परिवार को जीवन दान देने के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सामने आईं। बताया जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख ने रोहिणी की पेशकश को भी ठुकरा दिया था। काफी मान मनौव्वल के बाद लालू यादव तैयार हुए।

Lalu Daughter Rohini3.

एक बेटी सांसद, तो दोनों बेटा बिहार सरकार में मंत्री
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के कुल 9 संतान हैं, जिसमें 2 पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव। तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं और तेज प्रताप यादव मंत्री हैं। वहीं, लालू यादव की 7 पुत्रियां हैं। मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव और राजलक्ष्मी यादव। मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं और दिल्ली में रहती हैं।

Lalu Daughter Rohini4

24 नवंबर को लालू जा सकते हैं सिंगापुर
खबरों की मानें तो लालू यादव 24 नवंबर को सिंगापुर जा सकते हैं। इसके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य, जो सिंगापुर में ही रहती है। वह अपने पिता की किडनी से संबधित बीमारियों को लेकर बेहद चिंतित है। शायद यही कारण है कि आरजेडी प्रमुख को स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। अब खुद किडनी दान करने का फैसला लेकर समाज को साफ-साफ संदेश दे दिया कि बिटियां बेटों से कम नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News