केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटकर बीयू में मारपीट करने वाले 7 छात्र हॉस्टल से निष्कासित | 7 students who beat up in BU expelled from hostel | Patrika News h3>
भोपालPublished: Oct 20, 2022 11:01:56 pm
कुलपति ने छात्रों के पैरेंट्स को बुलाया, उनके आने के बाद ही मिलेगी कक्षाओं में जाने की अनुमति, अब हॉस्टल के सभी छात्रों को शपथ-पत्र भी देना होगा
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के जवाहर और मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में आपस में मारपीट करने वाले सात छात्रों को गुरुवार को निष्कासित कर दिया गया है। इतना ही नहीं विवि प्रशासन ने इन छात्रों के पैरेंट्स को विश्वविद्यालय बुलाया है। जब तक वह कुलपति से नहीं मिलेंगे, इन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र भी देना होगा कि भविष्य में वे इस तरह की किसी घटना में संलिप्त नहीं होंगे।
इस घटना के करीब एक दर्जन छात्रों के सिर फूटे थे और एक छात्र को ज्यादा चोट आने के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। विवि प्रशासन ने यह मामला प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंपा था। बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार से दोनों पक्ष की सुनवाई की थी एवं बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति एसके जैन ने दोषी छात्रों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि रविवार को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के विद्यार्थियों के बीच विवाद हुआ था। इसमें करीब एक दर्जन छात्रों के सिरे फूटे थे, एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। दोनों गुटों ने बागसेवनिया थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
शपथ पत्र से लगेगी बाहरी छात्रों पर रोक
बताया जाता है कि हॉस्टलों में कुछ पूर्व और बाहरी छात्र भी जबर्दस्ती रह रहे हैं। जिनके कारण हमेशा विवाद होता है। अब हर छात्र को नोटरी द्वारा बनाया गया 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है। जिस छात्र या छात्रा का शपथ पत्र नहीं होगा वह भी हॉस्टल से बाहर होंगे। ऐसे में बाहरी छात्रों पर रोक लग सकेगी। प्रोफेसर खुद इस बात को स्वीकार करत हैं कि हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के कारण ही ऐसी स्थिति बनती है।
ये छात्र हुए हॉस्टल से बाहर
छात्र – हॉस्टल
ओम प्रकाश पणिका मुंशी प्रेमचंद
उमेशचन्द्र अहिरवार मुंशी प्रेमचंद
पवित्र नाहक मुंशी प्रेमचंद
प्रवीण कोरगे मुंशी प्रेमचंद
मयंक चौरसिया जवाहर
ऋषभ अरजरिया जवाहर
अशोक द्विवेदी जवाहर
—
विवि में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र हो या टीचर सभी को विवि की गरिमा बनाए रखना होगी। विवाद करने वाले सभी छात्रों को अभी हॉस्टल से बाहर किया गया है, पैरेंट्स को बुलाया गया है।
-प्रो. सुरेश कुमार जैन, कुलपति, बीयू
सम्बधित खबरे
भोपालPublished: Oct 20, 2022 11:01:56 pm
कुलपति ने छात्रों के पैरेंट्स को बुलाया, उनके आने के बाद ही मिलेगी कक्षाओं में जाने की अनुमति, अब हॉस्टल के सभी छात्रों को शपथ-पत्र भी देना होगा
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के जवाहर और मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में आपस में मारपीट करने वाले सात छात्रों को गुरुवार को निष्कासित कर दिया गया है। इतना ही नहीं विवि प्रशासन ने इन छात्रों के पैरेंट्स को विश्वविद्यालय बुलाया है। जब तक वह कुलपति से नहीं मिलेंगे, इन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र भी देना होगा कि भविष्य में वे इस तरह की किसी घटना में संलिप्त नहीं होंगे।
इस घटना के करीब एक दर्जन छात्रों के सिर फूटे थे और एक छात्र को ज्यादा चोट आने के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। विवि प्रशासन ने यह मामला प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंपा था। बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार से दोनों पक्ष की सुनवाई की थी एवं बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति एसके जैन ने दोषी छात्रों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि रविवार को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के विद्यार्थियों के बीच विवाद हुआ था। इसमें करीब एक दर्जन छात्रों के सिरे फूटे थे, एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। दोनों गुटों ने बागसेवनिया थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
शपथ पत्र से लगेगी बाहरी छात्रों पर रोक
बताया जाता है कि हॉस्टलों में कुछ पूर्व और बाहरी छात्र भी जबर्दस्ती रह रहे हैं। जिनके कारण हमेशा विवाद होता है। अब हर छात्र को नोटरी द्वारा बनाया गया 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है। जिस छात्र या छात्रा का शपथ पत्र नहीं होगा वह भी हॉस्टल से बाहर होंगे। ऐसे में बाहरी छात्रों पर रोक लग सकेगी। प्रोफेसर खुद इस बात को स्वीकार करत हैं कि हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के कारण ही ऐसी स्थिति बनती है।
ये छात्र हुए हॉस्टल से बाहर
छात्र – हॉस्टल
ओम प्रकाश पणिका मुंशी प्रेमचंद
उमेशचन्द्र अहिरवार मुंशी प्रेमचंद
पवित्र नाहक मुंशी प्रेमचंद
प्रवीण कोरगे मुंशी प्रेमचंद
मयंक चौरसिया जवाहर
ऋषभ अरजरिया जवाहर
अशोक द्विवेदी जवाहर
—
विवि में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र हो या टीचर सभी को विवि की गरिमा बनाए रखना होगी। विवाद करने वाले सभी छात्रों को अभी हॉस्टल से बाहर किया गया है, पैरेंट्स को बुलाया गया है।
-प्रो. सुरेश कुमार जैन, कुलपति, बीयू
सम्बधित खबरे