दशहरा का भी फायदा नहीं उठा पाई ‘विक्रम वेधा’, रेंग-रेंगकर पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा h3>
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन सारी उम्मीदें बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई हैं। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म की दर्शकों ने और क्रिटिक्स ने तारीफ तो की, लेकिन यह तारीफ बॉक्स ऑफिस नंबरों में कम ही दिखाई दे रही है। हालांकि ‘विक्रम वेधा’ को दशहरा का फायदा मिला और इसने पांचवे दिन यानी बुधवार 5 अक्टूबर को 7 से 7.50 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह रिलीज के 6 दिनों में ‘विक्रम वेधा’ ने देशभर में 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Vikram Vedha ने पहले सोमवार और मंगलवार को साढ़े पांच से 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इन दो दिनों की तुलना में बुधवार को फिल्म की कमाई बढ़ी जरूर, पर यह ओपनिंग डे के अपने आंकड़े (10.25 करोड़ रुपये) को नहीं छू पाई। पहले वीकेंड पर ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 37.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 10.25 करोड़ रुपये रही थी।
नहीं दिखा तमिल वर्जन जैसा जादू? छू पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?
‘विक्रम वेधा’ का बजट 175 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखकर लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में ही इसकी सांस अटक जाएगी। आर. माधवन और विजय सेतुपति की ‘विक्रम वेधा’ 2017 में जब रिलीज हुई थी तो इसने बंपर कमाई की थी। 11 करोड़ के बजट में बनी इस तमिल फिल्म ने तब 70 करोड़ रुपये के आसपास कमाए थे। लेकिन ऐसा क्रेज ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए नजर नहीं आया।
इन वजहों से बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी ‘विक्रम वेधा’?
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने इसमें ऋतिक रोशन को उनके लुक और बिहारी बोलने के लहजे के लिए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। विजय सेतुपति के वेधा वाले किरदार के साथ भी ऋतिक रोशन की तुलना होने लगी। इन तमाम वजहों के बीच ‘विक्रम वेधा’ के बायकॉट की भी खूब मांग उठी। कहीं ने कहीं इन सारी चीजों का ‘विक्रम वेधा’ की कमाई पर असर दिखा जो अभी भी जारी है।
‘विक्रम वेधा’ की बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन की कमाई का हिसाब ये रहा:
पहला दिन
शुक्रवार
10.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन
शनिवार
12.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन
रविवार
14.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन
सोमवार
5.50 करोड़ रुपये
पांचवा दिन
मंगलवार
5.75 करोड़ रुपये
छठा दिन
बुधवार
7. 25 करोड़ रुपये
कुल कमाई
छह दिनों में
56 करोड़ रुपये
(डेटा सोर्स: boxofficeindia)
‘विक्रम वेधा’ को ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से कड़ी टक्कर
‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’ के साथ रिलीज हुई थी और इसे इस फिल्म से कमाई के मामले में कड़ी टक्कर मिल रही है। ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। इसके तमिल वर्जन को भी इसी जोड़ी ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा ‘विक्रम वेधा’ को ‘गॉडफादर’ और ‘द घोस्ट’ से भी टक्कर मिलेगी, जो रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।
Vikram Vedha ने पहले सोमवार और मंगलवार को साढ़े पांच से 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इन दो दिनों की तुलना में बुधवार को फिल्म की कमाई बढ़ी जरूर, पर यह ओपनिंग डे के अपने आंकड़े (10.25 करोड़ रुपये) को नहीं छू पाई। पहले वीकेंड पर ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 37.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 10.25 करोड़ रुपये रही थी।
नहीं दिखा तमिल वर्जन जैसा जादू? छू पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?
‘विक्रम वेधा’ का बजट 175 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखकर लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में ही इसकी सांस अटक जाएगी। आर. माधवन और विजय सेतुपति की ‘विक्रम वेधा’ 2017 में जब रिलीज हुई थी तो इसने बंपर कमाई की थी। 11 करोड़ के बजट में बनी इस तमिल फिल्म ने तब 70 करोड़ रुपये के आसपास कमाए थे। लेकिन ऐसा क्रेज ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए नजर नहीं आया।
इन वजहों से बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी ‘विक्रम वेधा’?
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने इसमें ऋतिक रोशन को उनके लुक और बिहारी बोलने के लहजे के लिए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। विजय सेतुपति के वेधा वाले किरदार के साथ भी ऋतिक रोशन की तुलना होने लगी। इन तमाम वजहों के बीच ‘विक्रम वेधा’ के बायकॉट की भी खूब मांग उठी। कहीं ने कहीं इन सारी चीजों का ‘विक्रम वेधा’ की कमाई पर असर दिखा जो अभी भी जारी है।
‘विक्रम वेधा’ की बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन की कमाई का हिसाब ये रहा:
पहला दिन | शुक्रवार | 10.25 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | शनिवार | 12.75 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | रविवार | 14.75 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | सोमवार | 5.50 करोड़ रुपये |
पांचवा दिन | मंगलवार | 5.75 करोड़ रुपये |
छठा दिन | बुधवार | 7. 25 करोड़ रुपये |
कुल कमाई | छह दिनों में | 56 करोड़ रुपये |
(डेटा सोर्स: boxofficeindia)
‘विक्रम वेधा’ को ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से कड़ी टक्कर
‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’ के साथ रिलीज हुई थी और इसे इस फिल्म से कमाई के मामले में कड़ी टक्कर मिल रही है। ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। इसके तमिल वर्जन को भी इसी जोड़ी ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा ‘विक्रम वेधा’ को ‘गॉडफादर’ और ‘द घोस्ट’ से भी टक्कर मिलेगी, जो रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।