‘नहीं देखूंगा क्रिकेट’, कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पर उठाए सवाल

74
‘नहीं देखूंगा क्रिकेट’, कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पर उठाए सवाल

‘नहीं देखूंगा क्रिकेट’, कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पर उठाए सवाल

किशनगंज: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हुए चयन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने अलग एंगल दे दिया है। उन्होंने चयनकर्ताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। तौसीफ आलम ने फेसबुक पर लिखा है कि मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए। उन्होंने लिखा कि सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं। आगे वो लिखते हैं कि शमी, सिराज, खलील जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, ‘क्रिकेट की दुनिया मे मैं तब तक क्रिकेट नही देखूंगा, जबतक इंडियन टीम में निष्पक्ष सेलेक्शन न हो जाए। आज 20-20 वर्ल्डकप के चयनकर्ता से मैं हैरान हूं। मोहम्मद शमी, सिराज, खलील जैसा खिलाड़ी को बैठा देना आश्चर्य लगा। इस फेसबुक पोस्ट पर तीन घंटे में 250 से ज्यादा कामेंट आए हैं और 1200 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। पोस्ट के कामेंट में लगभग सभी कामेंट करने वाले पोस्ट का समर्थन करते दिख रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने स्वर कोकिला भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेश्कर के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘लता मंगेश्कर मुस्लिम बन गई थी’। इस पोस्ट पर भी काफी विवाद हुआ था। विवादों में उस पोस्ट के आने के बाद में उक्त फेसबुक पोस्ट को उन्होंने फर्जी बताया था।

नवभारत टाइम्स. कॉम से बात करते हुए तौसीफ आलम ने कहा कि गलत चयन हुआ है। शमी,सिराज और खलील के साथ-साथ और भी कई खिलाड़ी हैं, जिनको इंडिया टीम में होना चाहिए था। हमलोगों को एशिया कप में जो हार मिली है, इससे सबक लेना चाहिए था। क्योंकि टी-20 वर्ड कप है और भारत की लड़ाई दुनिया से है। अगर भारतीय टीम भी हारती है तो हम भी हारते हैं। हमको लगा कि गलत सिलेक्शन हुआ है, इस पर विचार होना चाहिए।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है। रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। अतिरिक्त खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

पहले भी दिया है विवादित बयान
ऐसा नहीं है कि तौसीफ आलम पहली बार विवादिय बयान दिया है। इससे पहले फेसबुक पर विवादित पोस्ट लिखकर सुर्खियों में आ चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने स्वर्गीय लता मंगेशकर को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने फेबुक पोस्ट में लिखा था कि वह मुस्लिम बन गई थीं। बहादुरगंज विधानसभा से चार बार लगातार विधायक रह तौसीफ आलम लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि दिया था, उसके बाद अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि लता मंगेशकर मुस्लिम हो गई थीं। इसके बाद जमकर सियासय हुई थी। उस वक्त बीजेपी-जेडीयू के नेताओं ने जमकर हमला बोला था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News