PM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति | We blessed to have PM Modi good fortune of our country said BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti in banda | Patrika News

43
PM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति | We blessed to have PM Modi good fortune of our country said BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti in banda | Patrika News


PM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति | We blessed to have PM Modi good fortune of our country said BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti in banda | Patrika News

20 Years of Modi Program in Banda District केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, लेखकों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आधारित किताब में उनके नेतृत्व को प्रभावी ढंग से पेश किया है। “मोदी@20- द मेकिंग ऑफ ए न्यू इंडिया” पुस्तक पर आयोजित संगोष्ठी में संसद, विधायक सहित सभी न्र पुस्तक लेखन को याद किया। उन्होंने कहा कि, हम मोदी जैसा प्रधानमंत्री पाकर धन्य हैं, वाकई में देश के लोग बहुत भाग्यशाली हैं। वास्तव में मोदी का 20 साल का राजनीतिक जीवन देश के विकास में बेमिसाल है।

बांदा मेरा पुराना घर उन्होंने कहा कि, बाँदा मेरा पुराना घर है, मेरा बाँदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर से गहरा लगाव है, ये बुंदेलखंड की धरती नहीं वीरो की धरती है, अगर हमारे देश के क्रांतिकारियों और वीरो को सत्ता का लालच होता तो आज हमारा देश आजाद नहीं होता। आपको बाते चलें कि साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर से सांसद हैं।

यह भी पढे: फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर, टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, भारतीय सर्वर को बाइपास करके होती थी विदेशो में बातें





Source link