Zee Disney Star Deal: जब डिज्‍नी स्‍टार के पास थे क्रिकेट प्रसारण के अधिकार तो ZEE के लिए क्‍यों खोल दिया दरबार? समझिए

112
Zee Disney Star Deal: जब डिज्‍नी स्‍टार के पास थे क्रिकेट प्रसारण के अधिकार तो ZEE के लिए क्‍यों खोल दिया दरबार? समझिए

Zee Disney Star Deal: जब डिज्‍नी स्‍टार के पास थे क्रिकेट प्रसारण के अधिकार तो ZEE के लिए क्‍यों खोल दिया दरबार? समझिए

नई दिल्‍ली: डिज्‍नी स्‍टार (Disney Star) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में एक अलग तरह का कदम बढ़ा दिया है। यह अपने में अनूठा और शायद पहला प्रयोग भी है। मनोरंजन की दुनिया की इन दो द‍िग्‍गज प्रतिद्वंद्व‍ियों ने जोड़ी बनाने का ऐलान किया है। जोड़ी भी उस खेल के लिए बनाई गई है जो भारतीयों की रगों में रचा-बसा है। यह करार क्रिकेट के सीधे प्रसारण को लेकर हुआ है। वो खेल जिसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदने पर अरबों का खर्च आता है। डिज्नी स्टार ने मंगलवार को जी नेटवर्क के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत डिज्‍नी स्‍टार ने जी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सभी पुरुष और अंडर-19 मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि जी के चैनलों पर आईसीसी मैचों का लाइव प्रसारण हो सकेगा। इनमें विश्‍व कप और टी-20 का लाइव प्रसारण शामिल है। सब-लाइसेंसिंग का यह एग्रीमेंट जी को अपने टीवी चैनलों पर ग्राहकों को दोनों हाथ से बटोरने का खुला रास्‍ता दे देगा। यह एग्रीमेंट चार साल के लिए हुआ है। दूसरी ओर डिज्‍नी स्‍टार के पास आईसीसी इवेंट के डिजिटल प्रसारण का अधिकार रहेगा। अब सवाल उठता है कि जब ड‍िज्‍नी के पास ड‍िज‍िटल और टीवी दोनों के ल‍िए अध‍िकार थे तो उसने जी के ल‍िए मैदान क्‍यों खोल द‍िया? आइए, यहां इसे समझने की कोश‍िश करते हैं।

बड़ी बोली लगाकर हास‍िल क‍िए थे ड‍िज्‍नी ने अधिकार
डिज्‍नी स्‍टार ने पिछले हफ्ते तीन अरब डॉलर की बोली लगाकर आईसीसी इवेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को हासिल किया था। यह टीवी और ड‍िज‍िटल दोनों के ल‍िए था। वायकॉम 18, सोनी स्पोर्ट्स और जी की कड़ी चुनौती से पार पाकर डिज्नी स्टार बोली प्रक्रिया में विजेता बनकर उभरी थी। जी एंटरटेनमेंट के साथ डिज्‍नी स्‍टार का जोड़ी बना लेना दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इससे दोनों मिलकर 3 अरब डॉलर का बोझ साझा कर लेंगे। हालांक‍ि, डील क‍ितने में हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है। स्‍टार अपने डिजिटल मीडिया प्‍लेटफॉर्म हॉटस्‍टार के जरिये मैचों की ब्रॉडकास्टिंग करना जारी रखेगा। वहीं, जी अपने टीवी चैनलों के मार्फत इनक प्रसारण करेगा।

इसे खेलों के प्रसारण में अपनी तरह का पहला कॉन्‍ट्रैक्‍ट बताया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2024 से होगी। यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट 2027 तक वैलिड रहेगा। यानी आईसीसी के क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण दोनों अलग-अलग माध्‍यमों से करेंगे। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका के बयान से इस डील की अहमियत को समझा जा सकता है। उन्‍होंने कहा है कि इस करार से वह टेलीविजन पर आईसीसी क्रिकेट मैचों के लिए वन-स्‍टॉप डेस्टिनेशन की तरफ बढ़ने जा रहे हैं। इससे विज्ञापनदाताओं को अपने निवेश पर शानदार रिटर्न मिलेगा। दर्शकों के लिए भी यह अहम साबित होगा।

क्‍यों जी एंटरटेनमेंट के ल‍िए अहम है यह डील?
यहां इस डील का एक और पहलू समझने की जरूरत है। हाल में टीवी से डिजिटल की ओर लोग तेजी से बढ़े हैं। क्रिकेट भारत में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है। इसके जरिये आसानी से नए दर्शकों को जोड़ा जा सकता है। वायकॉम 18, सोनी स्‍पोर्ट्स और जी के बोली प्रक्रिया में आक्रामक रहने की यह बड़ी वजह थी। क्रिकेट मैचों के दौरान विज्ञापनदाताओं से मनमाफिक पैसा लिया जा सकता है। हर एडवर्टाइजर जानता है कि इस दौरान वह एक झटके में करोड़ों-करोड़ लोगों तक पहुंच बना सकता है। वो ऐसे इवेंट में विज्ञापन देने के लिए पैसा लेकर खड़े रहते हैं। यह तय है कि इससे जी को न केवल नए दर्शकों को बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि विज्ञापन से होने वाली आय में भी इजाफा होगा। यह एसोसिएशन ZEE को दो ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप (2024, 2026), ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी (2025) और ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (2027) सहित ICC मेन्स इवेंट्स का एक्सक्लूसिव टेलीविजन राइट्स होल्डर बनाता है। इसके अलावा वह आईसीसी अंडर-19 इवेंट का भी एक्‍सक्‍लूसिव प्रसारण कर पाएगा। हर कोई इन इवेंट्स की क्षमता को जानता है। इस दौरान करीब पूरा देश टीवी से चिपक जाता है। यह प्रसारणकर्ताओं को टेलीकास्‍ट राइट्स को खरीदने में किए गए खर्च को निकालने में मदद करता है। यह लागत विज्ञापनदाताओं से निकाली जाती है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News