Fact Check: एटीएम से चार बार से अधिक पैसा निकाला तो कट जाएंगे 173 रुपये! जानिए क्या है सच्चाई h3>
सोशल मीडिया पर बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े दो मैसेज चल रहे हैं। इनमें से एक में कहा गया है कि साल में 40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से से प्रति ट्रांजैक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी। दूसरे मैसेज में कहा जा रहा है कि एटीएम (ATM) से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 काटे जाएंगे। जानिए क्या है सच्चाई..
हाइलाइट्स
सोशल मीडिया पर बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े दो मैसेज चल रहे हैं
40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर 57.50 रुपये काटने का दावा
एटीएम से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर 173 रुपये कटेंगे
सरकार का कहना है कि दोनों मैसेज फर्जी हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में बैंकों से लेनदेन के संबंध दो मैसेज चल रहे हैं। इनमें से एक में दावा किया गया है कि सेविंग अकाउंट में साल में 40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से से प्रति ट्रांजैक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी। दूसरे मैसेज में कहा जा रहा है कि एटीएम (ATM) से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जाएंगे। सरकार का कहना है कि इन दोनों में कोई सच्चाई नहीं है। ये दोनों दावे फर्जी हैं। एसबीआई (SBI) ने ट्रांजैक्शन के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। अपने बैंक के एटीएम से आप हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके बाद प्रति टांजैक्शन 21 रुपये देने होंगे। सरकारी नीतियों और स्कीमों के बारे में दुष्प्रचार को रोकने के लिए पीआईबी ने एक फैक्ट चेक अकाउंट बनाया है। इससे समय-समय पर फर्जी मैसेजेज के बारे में फैक्ट चेक किया जाता है। ताजा फर्जी मैसेज में दावा किया गया था कि सेविंग अकाउंट से साल में 41वां ट्रांजैक्शन होने पर 57.50 रुपये काट लिए जाएंगे। इसी तरह एटीएम से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 काटे जाएंगे। इनमें 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज है। पीआईबी का कहना है कि ये दोनों मैसेज फर्जी हैं।
क्या है नियम आरबीआई के नियमों के मुताबिक कोई कस्टमर अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकता है। इसी तरह वह दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में तीन और नॉन-मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकता है। इसके बाद बैंक हरेक ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये फीस वसूल सकता है। यह व्यवस्था एक जनवरी, 2022 से लागू की गई है।
अगला लेखजीएमडीसी इस साल लिग्नाइट उत्पादन 15 लाख टन बढ़ाएगी
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News