करण जौहर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को हाई कोर्ट से राहत, शो में किए थे आपत्तिजनक कॉमेंट्स

165
करण जौहर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को हाई कोर्ट से राहत, शो में किए थे आपत्तिजनक कॉमेंट्स


करण जौहर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को हाई कोर्ट से राहत, शो में किए थे आपत्तिजनक कॉमेंट्स

फिल्ममेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 6’ में साल 2018 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने भाग लिया था। इस सो के दौरान हार्दिक और राहुल ने महिलाओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक कॉमेंट्स किए थे। इसके बाद दोनों क्रिकेटर और करण जौहर पर जोधपुर में एक केस दर्ज किया गया था। अब केस दर्ज होने के 3 साल बाद जोधपुर हाई कोर्ट ने इस मसले में तीनों को बड़ी राहत दी है।

कोर्ट ने सभी आरोपों से किया बरी
हालिया रिपोर्ट की मानें तो Karan Johar, हार्दिक और राहुल पर यह मामला डीआर मेघवाल ने दर्ज कराया था और अब इसे हाई कोर्ट ने खारिज करते हुए तीनों को निर्दोष माना है। करण जौहर के टॉक शो के दौरान हार्दिक और राहुल ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी। दोनों ने महिलाओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान भी दिए थे। क्रिकेटर्स के इन बयानों को सेक्सिस्ट, नस्लवादी और महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया था।
KWK 7: आमिर खान हुए करण जौहर के सेक्स लाइफ पर सवाल से हैरान, कहा- कैसे पूछता है यार, कपड़े उतारता रहता है
लिखित में मांगी थी दोनों ने माफी
हार्दिक और राहुल का यह एपिसोड उस समय इतना विवादों में आ गया था कि बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिए में खेली गई वनडे सीरीज के एक मैच से इन दोनों को ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बाद हार्दिक और KL Rahul को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस इशू किया था कि उन्होंने शो पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां क्यों की थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने लिखित में माफी मांगी थी। इस माफी में उन्होंने लिखा, ‘कॉफी विद करण में हमारे बयानों से जिन लोगों को किसी भी तरह की ठेस पहुंची है, उसके लिए हम सभी से माफी मांगते हैं।’
Koffee With Karan 7: बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाने को तैयार हैं विजय देवरकोंडा, कंडोम के ऐड से भी परहेज नहीं
क्या बोले थे हार्दिक पंड्या?
Koffee With Karan के इस एपिसोड में Hardik Pandya ने खुलकर बताया था कि उनके कितनी सारी महिलाओं के साथ यौन संबंध रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सारे संबंधों के बारे में वह अपने पैरंट्स को खुलकर बात करते हैं। हार्दिक ने कहा था कि वह क्लब में कभी महिलाओं का नाम नहीं पूछते हैं बल्कि यह देखते हैं कि वह किस तरह उनके नजदीक आती हैं। उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा था कि चूंकि वह थोड़े ब्लैक हैं इसलिए यह देखना दिलचस्प होता है कि महिलाएं कैसे उनके पास आती हैं। इस विवाद के बाद बीसीसीआई से इस बात पर विचार करने को कहा गया था कि क्या ऐसे टॉक शोज में क्रिकेटरों को शामिल होने की इजाजत देनी चाहिए जिनका क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है।



Source link