Kareena Kapoor Khan Pregnant: करीना कपूर तीसरी बार हैं प्रेग्नेंट? छिपाने के बाद भी दिख गया बेबी बंप

243
Kareena Kapoor Khan Pregnant: करीना कपूर तीसरी बार हैं प्रेग्नेंट? छिपाने के बाद भी दिख गया बेबी बंप

Kareena Kapoor Khan Pregnant: करीना कपूर तीसरी बार हैं प्रेग्नेंट? छिपाने के बाद भी दिख गया बेबी बंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस समय लंदन में हैं और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और हसबैंड सैफ अली खान और बच्चों तैमूर व जेह के साथ प्यारी-प्यारी फोटोज भी शेयर कर रही हैं। इन सबके बीच करीना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। इस तस्वीर में करीना का बेबी बंप दिख रहा है और ये देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं!

करीना कपूर के इस वेकेशन में उनके साथ बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी हैं। अपने इस ट्रिप में वो खूब मस्ती कर रही हैं और फैमिली संग समय बिता रही हैं। अपनी फेवरेट जगहों पर घूम रही हैं और दोस्तों से मिल रही हैं। इस बीच उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सैफ और एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं।

ये फोटो हुई वायरल

इसी फोटो ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, ब्लैक कलर का Tank Top पहने करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस तस्वीर में प्रेग्नेंट दिख रही हैं। उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। फैंस कॉमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या करीना फिर से प्रेग्नेंट हैं!

Kareena Kapoor Girl Gang: करीना कपूर खान की गर्ल गैंग ने ‘सेक्स एंड द सिटी’ की दिलाई याद, लंदन की सड़कों पर छाया हसिनाओं का जादू
फैंस का रिएक्शन

kareena kapoor khan pregnant

करीना की फोटो पर फैंस के कमेंट

करीना की ये फोटो देख फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि क्या वो फिर से प्रेग्नेंट (Kareena Kapoor Pregnant Again) हैं? वहीं, कोई अभी से ही इस बात से खुश हो गया है कि वो तीसरी बार मां बनने जा रही हैं।

पुरानी फोटोज देख फैंस को हो रहा शक!



इसी के साथ फैंस ने करीना के पूरी ट्रिप की फोटोज खंगाल ली और इन फोटोज को देखकर भी उन्हें शक हो रहा है, क्योंकि करीना ज्यादातर फोटोज में पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। किसी में उन्होंने ढीले कपड़े पहने है तो किसी में पेट के सामने हाथ रखा हुआ है। ऐसे में फैंस का शक यकीन में बदल रहा है।

सैफ अली खान के साथ फुल फ्रेम में शेयर नहीं की है फोटो…

पहनी है ढीली शर्ट!

पीछे छिपकर क्लिक कराई फोटो!

क्या एडिट की है फोटो!



अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और उनकी फैमिली को ही पता होगी। फिलहाल, उन्होंने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस तस्वीर को फोटोशॉप करके एडिट किया गया है।

दो बेटों की मां हैं करीना



करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जो बांद्रा में ही हुई थी। करीना ने साल 2016 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम तैमूर रखा। इसके पबदा साल 2021 में एक और बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जेह है। उनके दोनों बच्चों के नाम पर काफी विवाद हुआ था।

‘बुड्ढी’ कहने पर करीना ने दिया ये जवाब, कर दी यूजर की बोलती बंद

‘लाल सिंह चड्ढा’ में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी में देखा जाएगा। ये हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसमें मोना सिंह सहित और स्टार्स भी हैं। फिल्म 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हो रही है।

Source link