कौन सी गंभीर बीमारियों के संकेत आँखो से पहचान सकते हैं ? ( Signs of which serious diseases can be recognized by the eyes? )
गंभीर बीमारियों के संकेत – वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें से काफी समस्याएं या बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनका अगर हमें शुरूआत में पता चल जाता है, तो इनका आसानी से इलाज संभव हो पाता है. अगर हम इन बीमारियों के संकेतों को इग्नोर कर देते हैं, तो भविष्य में ये बीमारियां हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है.
यहीं कारण है कि लोगों के मन में जिज्ञासा होती है कि क्या कोई ऐसा तरीका भी है कि जिससे हम बिना डॅाक्टर के पास गए. ये पता लगा ले कि हमें ये गंभीर बीमारी हो सकती है. अगर आपके मन में भी ऐसी ही जिज्ञासा रहती है, तो इससे संबंधित कई तरह के सवाल दूसरे लोगों के मन में भी होते हैं.
ऐसा ही एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि कौन सी गंभीर बीमारियों के संकेत आँखो से पहचान सकते हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
White spots या सफेद धब्बे –
काफी बार किसी की आँखों में हमें कॉर्निया पर सफेद धब्बे दिखाई देते हैं. आमतौर पर लोग इनको इग्नोर कर देते हैं. लेकिन इस पर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आँख पर सफेद धब्बे दिखाई देते हैं , तो ये कॉर्नियल संक्रमण का संकेत हो सकते हैं. अगर आँखों में ऐसे धब्बे दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॅाक्टर से संपर्क करना चाहिएं.
लाल आँख –
आँखों का लाल होना एक आम बात है. काफी बार आपने देखा होगा कि आँखें लाल हो जाती है. ऐसा एलर्जी , संक्रमण या फिर अत्यधिक थकान के कारण हो सकता है. काफी बार ऐसा भी होता है कि हम किसी काम की वजह से लगातार दिन रात काम कर रहे हैं या फिर रात को नींद पूरी नहीं ले पा रहे हैं. इसकी वजह से भी आँखें लाल हो जाती है. ऐसे में यह हमें संकेत देता है कि हमें आराम करना चाहिएं.
Rings या छल्ले –
हमारी आंख का जो सफेद हिस्सा होता है, उसको कार्निया कहा जाता है. इसपर हमें कुछ विशेष प्रकार के छल्ले नजर आते हैं. ये छल्ले संकेत करते हैं कि हो सकता है आपका कैलेस्ट्रॅाल बढ़ा हुआ हो. अगर हमारा कैलेस्ट्रोल बढ़ता है कि सबसे पहले उसके लक्षण हमारी आँख में ही दिखाई देते हैं.
ऐसी स्थिति को इग्नोर करना हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसी लिए हमें डॅाक्टर से संपर्क कर अपने शरीर की जांच करानी चाहिएं. जिससे शुरूआती स्तर पर बीमारी का इलाज करने में मद्द मिल सके.
आंख से धुंधला दिखाई देना या Blurred vision-
हमारी आंख का कार्य देखना ही होता है. लेकिन काफी बार आंख की रोशनी कम हो जाती है तथा हमें चीजे धुंधली दिखाई देना शुरू हो जाती है. इस पर विशेषज्ञयों का माना है कि आंखों से धुंधला दिखाई देना डायबिटीज या मोतियाबिंद का लक्षण भी हो सकता है. मोतियाबिंद रोशनी को हमारी आंख में जाने में एक रोधक का कार्य करता है. जिसकी वजह से हो सकता है, हमें धुंधला दिखने लगे.
यह भी पढ़ें : डायबिटीज में वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं ?
आंखों की वजह से ही हम इस दुनिया की खुबशुरती को देख सकते हैं. इसलिए इनकी देखभाल बड़े ध्यान से करनी चाहिएं. वर्तमान समय में डिजिटल युग में हमें ज्यादात्तर कार्य मोबाइल या कंप्यूटर पर करने पड़ते हैं. इसके लिए हम कुछ सावधानियां अपना सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर हर 20 मिनट तक काम करने के बाद आंखों को 20 सैकेंड का आराम देना चाहिएं. जब स्क्रीन को देखते हैं, तो पलको को झपकना ना भूलें. स्क्रीन हमारी आंखों के लेवल से थोड़ी नीचे होनी चाहिएं. इसके साथ ही कंप्यूटर में फॉन्ट बड़ा रखना चाहिएं जिससे अक्षर साफ दिखाई दें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.