जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए बयान दिया है. अब्दुल्ला ने कहा है कि “मैंने ऐसा अभिनेता नहीं देखा है. अभिनय कला में मोदी ने दिलीप कुमार, राज कपूर और शाहरूख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है.”
इसके अलावा फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि मौजूदा भाजपा सरकार केंद्र में सभी मोर्चों पर फेल हुई है और अपनी इन नाकामियों को छिपाने के लिए 14 फरवरी को हुए ‘पुलवामा हमले’ को भुनाने की कोशिश कर रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले के पीछे छुपकर बचने का रास्ता देख लिया है. छत्तीसगढ़ में जब सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए तो मोदी वहां नहीं गए. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों की कुर्बानी उन्हें प्रभावित नहीं करती. वह बेफिक्र रहते हैं.”
मालूम हो कि फारुक अब्दुल्ला, शेख अब्दुल्ला के बेटे हैं तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.