83 प्रतिशत लोकसभा सांसद हैं करोड़पति : एडीआर रिपोर्ट

139

एक गैर सरकारी संस्था एडीआर(एसोसीएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय लोकसभा में लगभग 83 फीसदी करोड़पति है. लोकसभा चुनाव 2014 के शपथ पत्रों का विश्लेषण करके इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है. जिन 521 सांसदों का इस रिपोर्ट में विश्लेषण किया गया है उनमे से 521 सांसद करोड़पति पाए गये हैं. इनमे भाजपा के 227, कांग्रेस के 37 और अन्नाद्रुमुक के 29 सांसद है.

इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 106 सांसदों ने अपने खिलाफ गंभीर मामलो के आरोप होने की पुष्टि की है. इसके अलावा अपने शपथ पत्रों में करीब 10 सांसदों ने अपने उपर हत्या जैसे मामलो के होने की पुष्टि की है. इन दस में 4 भाजपा के सांसद, जबकि कांग्रेस, लोजपा, रांकपा जैसे क्षेत्रीय दलों से 1-1 सांसद मौजूद हैं. इसके अलावा तकरीबन 10 और सांसदों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप है.

मालूम हो कि इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने वाली संस्था एक गैर सरकारी संस्था है तथा इसका काम लोकतंत्र की गुणवत्ता को सुधारना है. इसके पहले भी कई विश्लेषणात्मक रिपोर्ट्स इस संस्था की तरफ से ज़ारी की जा चुकी है.