Delhi Covid: अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों का आंकड़ा 300 के पार, पर खाली हैं 96% बेड

98
Delhi Covid: अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों का आंकड़ा 300 के पार, पर खाली हैं 96% बेड

Delhi Covid: अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों का आंकड़ा 300 के पार, पर खाली हैं 96% बेड

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली के अस्पतालों में एडमिट कोविड मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंच गई है। सोमवार शाम 4 बजे तक 304 मरीज कोविड के इलाज के लिए अस्पतालों में एडमिट हैं। इसमें से 79 मरीज आईसीयू में हैं और इसमें से 34 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि दिल्ली में कोविड के लिए रिजर्व रखे गए कुल बेड्स में से केवल 3.20 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं, लगभग 96.80 फीसदी बेड्स खाली हैं। शनिवार को जारी दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 4717 मरीज एक्टिव थे और उस दिन 275 मरीज ही इलाज के लिए एडमिट थे, लेकिन पिछले दो दिनों में 29 मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है।

सोमवार शाम 4 बजे तक दिल्ली सरकार के कोविड डैशबोर्ड के अपडेट के अनुसार कुल 304 मरीज इलाज के लिए एडमिट हैं। इसमें से सबसे अधिक सफदरजंग अस्पताल में 29 मरीज एडमिट हैं। दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में 22 मरीज एडमिट हैं। दिल्ली में फिलहाल 9497 बेड्स कोविड के लिए रिवर्ज हैं और इसमें से 304 बेड्स पर मरीज हैं, सिर्फ 3.20 फीसदी बेड्स ही भरे हैं। इसी तरह कुल 1176 वेंटिलेटर बेड्स हैं और इसमें से 34 पर मरीज हैं। कुल वेंटिलेटर बेड्स के 2.89 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं।

वहीं, एलएनजेपी में 16 मरीज एडमिट हैं। कुछ दिनों पहले तक मेन एम्स में कोविड की वजह से एक भी मरीज एडमिट नहीं था, लेकिन सोमवार की शाम तक 13 मरीज एडमिट हो चुके थे। अस्पताल प्रशासन ने भी माना है कि अब धीरे धीरे कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिस हिसाब से संक्रमण हो रहा है, उसके अनुसार एडमिशन की जरूरत नहीं हो रही है।

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि पहले की तुलना में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ी जरूर है, लेकिन अधिकांश मरीज हल्के लक्षणों वाले ही हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें संक्रमण हो रहा है, उनमें से बहुत कम मरीजों को ही इलाज के लिए एडमिट होने की जरूरत पड़ रही है। जो पहले से किडनी, लिवर, सांस, कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, ऐसे मरीजों में संक्रमण सीवियर हो सकता है। इसलिए हमारा फोकस अभी भी बचाव पर होना चाहिए। भीड़ में जाएं तो मास्क पहनें और जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, वो वैक्सीन जरूर लें।

कुल बेड्स 9497

  • एडमिट मरीज 304
  • आईसीयू कुल बेड्स 2136
  • आईसीयू बेड्स पर मरीज 79
  • वेंटिलेटर बेड्स की संख्या 1176
  • वेंटिलेटर बेड्स पर मरीज 34

अस्पताल जहां सबसे ज्यादा एडमिट हैं कोविड मरीज

  • सफदरजंग 29
  • बेस हॉस्पिटल 22
  • एलएनजेपी 16
  • एम्स मेन 13
  • होली फैमिली 12

अस्पताल जहां सबसे ज्यादा वेंटिलेटर पर हैं मरीज

  • मणिपाल 5
  • सफदरजंग 4
  • होली फैमिली 3
  • मैक्स 3
  • जीटीबी 2

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link