इंग्लैंड के इस कारनामे से बढ़ी भारत की टेंशन, 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा | England become only team to chase 250 plus score thrice in test series | Patrika News

97


इंग्लैंड के इस कारनामे से बढ़ी भारत की टेंशन, 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा | England become only team to chase 250 plus score thrice in test series | Patrika News

.पहला टेस्ट –
इस सीरीज का पहला मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेजबान टीम ने जो रूट के शतक के दम पर 78.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। रूट ने इस दौरान 115 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

.दूसरा टेस्ट –
दूसरे टेस्ट में कीवी टीम बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य रखा था। यह बहुत बड़ा स्कोर था और एक दिन में इसे पाना लगभग न मुमकिन था। लेकिन बेयरस्टो और कप्तान बैन स्टोक्स की तूफानी पारियों की मदद से इंग्लैंड ने यह स्कोर मात्र 50 ओवर में पा लिया। स्टोक्स ने इस मैच में 70 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली थी।

.तीसरा टेस्ट –
आखिरी टेस्ट में केन विलियमसन ने वापसी की और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा। पहले दो मैचों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था कि इस स्कोर को भी टीम आसानी से हासिल कर लेगी। सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए इंग्लैंड ने इस लक्ष्य का 54.2 ओवर में हासिल किया। इस मैच में एक बार फिर बेयरस्टो ने 161.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके अलावा रूट ने 86 और ओली पोप ने भी 82 रनों की पारी खेली।

.बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी –
इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी20 मोड में नज़र आए। बेयरस्टो ने हर मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और हर बार टीम के मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 162 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.18 का था। वहीं ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में बेयरस्टो ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 136 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा।

.बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी –
इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी20 मोड में नज़र आए। बेयरस्टो ने हर मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और हर बार टीम के मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 162 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.18 का था। वहीं ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में बेयरस्टो ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 136 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा।





Source link