पशु आहार कार्यालय में आग, 10 कम्प्यूटर जलकर राख, दर्जनों एयर कंडीशनर भी बर्बाद | UP Top News Short News | Patrika News

123
पशु आहार कार्यालय में आग, 10 कम्प्यूटर जलकर राख, दर्जनों एयर कंडीशनर भी बर्बाद | UP Top News Short News | Patrika News

पशु आहार कार्यालय में आग, 10 कम्प्यूटर जलकर राख, दर्जनों एयर कंडीशनर भी बर्बाद | UP Top News Short News | Patrika News

वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब, यात्रियों में अफरा तफरी इटावा. जिले में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन पर इंजन खराब होने से सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस के रूकने से अफरा तफरी मच गई। नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन के खराब होने से रेलवे अधिकारी परेशान हो गए। इटावा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीना ने बताया कि सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन से पास होकर इकदिल होते हुए जब भरथना की ओर जा रही थी तभी वंदेभारत एक्सप्रेस अचानक रुक गई। सुपर फास्ट बंदे भारत रेलगाडी के रुकने के पीछे इंजन मे खराबी की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें – फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वालों बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ Yogi सरकार का सख्त एक्शन, आपराधिक मामले दर्ज होना शुरू 4 दिन से लापता महिला का मिला शव चित्रकूट. चार दिन से लापता महिला का शव बुधवार को कर्बी बाजार में मिला। सदर कोतवाली के सोनेपुर गांव की रहने वाली महिला 19 जून को आधार कार्ड बनवाने के लिए बाजार गई थी। शाम तक वापस नहीं आई तो पति ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बुधवार सुबह ओम प्रकाश के घर पुलिस पहुंची तो बताया कि तुम्हारी पत्नी जिला अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक के पिता ओम प्रकाश ने मौत का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उसने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी की बहू बनी नेहा सिंह राठौर अंबेडकरनगर. ‘यूपी में का बा’ से उत्तर प्रदेश की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गईं हैं। 21 जून को नेहा सिंह राठौर की शादी अंबेडकरनगर निवासी हिंमाशू सिंह से हुई। शादी लखनऊ नीलांश थीम पार्क में की गई। नेहा दरअसल यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने यूपी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था और अपने भोजपूरी गाने की वीडियो रिलीज किया था। इसमें योगी आदित्यनाथ पर भी व्यंग स्टाइल में उन्होंने तीखा हमला किया था। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर यहां की रोजगार व्यवस्था पर उन्होंने सवाल उठाया था।

यह भी पढ़ें – वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन इटावा खराब होने से रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी एमपी से झांसी आए 4 मजदूरों की मौत झांसी. मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर बसे कुड़ार गांव के मजदूर झांसी के गुरसराए के पास हबूपुरा में एक क्रेशर पर काम करने गए थे। मंगलवार देर शाम मजदूर पिकअप से घर जा रहे थे। तभी गांव से 200 मीटर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे 6 लोग दूर जा गिरे। जबकि कुड़ार निवासी महेंद्र नामदेव (38), हरिराम (34), राजेंद्र रजक (23), भज्जू (45), अरविंद उर्फ टिंकू (29) और दीपक (25) पिकअप के नीचे दब गए। इसमें राजेंद्र और भज्जू की मौके पर मौत हो गई। जबकि महेंद्र और हरिराम ने झांसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बाघ के हमले से किसान की मौत बहराइच. बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे इलाकों में बाघ आक्रामक हो गए हैं। लोगों के शोर मचाने पर बाघ घायल को छोड़ जंगल की ओर चला गया। सूचना मिलते ही रेंजर रामकुमार टीम के साथ पहुंचे। सुजौली थाने के कतर्निया रेंज के जंगल किनारे भरथापुर गांव है। इस गांव निवासी 58 वर्षीय घनश्याम बुधवार सुबह जंगल किनारे खेत में गया था। इसी दौरान जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तत्काल एम्बुलेंस मंगाकर घायल को मोतीपुर सीएचसी लाया गया। जहां तमाम कोशिशों के बावजूद भी चिकित्सक उसे बचा नहीं सके।

बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होना शुरू इटावा. जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करना शुरू कर दिए गए हैं। पहला मामला इटावा के बकेवर थाने में बर्खास्त प्राथमिक शिक्षिका प्रेमलता के खिलाफ दर्ज किया गया है। कुल नौ बर्खास्त शिक्षक हैं जिनमें से एक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। महेवा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिह राज ने बर्खास्त शिक्षिका प्रेमलता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बर्खास्त शिक्षिका प्रेमलता कंपोजिट उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जग मोहनपुर संकुल क्षेत्र अहेरीपुर बकेवर इटावा में तैनात थी। प्रेमलता को आठ अन्य शिक्षकों के साथ पिछले दिनों बर्खस्ता किया गया था। उनके खिलाफ बकेवर पुलिस थाने में धारा 409,420,467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News