तेज बहाव में सीतामढ़ी के चंदौली घाट पर बना चचरी का पुल बहा, कई गावों से लोगों का संपर्क कटा

108
तेज बहाव में सीतामढ़ी के चंदौली घाट पर बना चचरी का पुल बहा, कई गावों से लोगों का संपर्क कटा

तेज बहाव में सीतामढ़ी के चंदौली घाट पर बना चचरी का पुल बहा, कई गावों से लोगों का संपर्क कटा

सीतामढ़ी के चंदौली घाट पर गांव के लोगों की ओर से चंदा जुटा कर बनाया गया पुल हल्‍की बरसात में ही बह गया। अब आस-पास के दर्जन भर गांव से संपर्क टूट गया है। लोगों वहीं सरकार की ओर बनवाया जा रहा करोड़ों की लागत वाला पूल पूरा नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को परिशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

चंदौली नदी पर बना चचरी का पुल बहा दर्जनों गांव कटे
सीतामढ़ी : जिला के बेलसंड प्रखंड अंतर्गत बागमती नदी पर बना चचरी पुल जलस्तर में वृद्धि होने से बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के तेज बहाव बहुत तेज था। जिसकी वजह से ये पुल तेज धार से बह गया। मंगलवार की देर शाम तक चचरी पुल सही-सलामत था। लोगों का कहना है इस पुल को कई गांवों के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बनाया था। जिसमें लाखों रुपए खर्च हुए थे। इस पुल के बह जाने से कई गांवों से संपर्क टूट गया है।
बिहार में बनने से पहले ही धराशायी हुआ पुल, ढलाई के दौरान हुआ हादसा, तीन मजदूर घायल
दर्जनों गांवों का आवागमन प्रभावित
इस चचरी पुल के बह जाने से बेलसंड प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गावों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। स्थानीय नागरिक तुसिम कुमार सोलंकी ने बताया कि मौलानगर, दरियापुर, डुमरा, नुनौरा और बलुआ समेत अन्य गावों के हजारों लोगों के आवागमन का एक मात्र सहारा यह चचरी पुल ही था। इसी चचरी पुल के सहारे लोग प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, थाना व बाजार करने बेलसंड आते-जाते थे। चचरी पुल के ध्वस्त हो जाने से अब लोगों को काफी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा।
Nitish Kumar देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं? जानें बीजेपी और जेडीयू का रिएक्शन
अब तक अधूरा है करोड़ों का पुल
बताते चलें कि बागमती नदी के चंदौली घाट पर राज्य सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल का 10 फीसद का काम अभी बाकी है। इसके अलावा पुल के एप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण करने का मामला सालों से अधर में लटका हुआ है। स्थानीय तूसिम सिंह की मानें तो प्रशासनिक लापरवाही के चलते पुल और एप्रोच पथ का निर्माण लटका हुआ है। गौरतलब है कि पुल के अभाव में दर्जन से अधिक गांवों के लोग हर साल चंदा कर चचरी पुल बनाते हैं और आवागमन करते हैं। वह पुल भी बाढ़ के शुरुआती दौर में ही बह गया। इससे क्षेत्र के लोग आवागमन की सुविधा को लेकर काफी चिंतित हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : chachari’s bridge built on chandauli ghat of sitamarhi was swept away in strong current, trouble to the people of many villages
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News