तलवार लहराते हुए राहगीरों को धमका रहा था बदमाश, दहशत में घरों में दुबके लोग, वीडियो वायरल | miscreant seen threatening passersby while waving sword on indore road | Patrika News

38
तलवार लहराते हुए राहगीरों को धमका रहा था बदमाश, दहशत में घरों में दुबके लोग, वीडियो वायरल | miscreant seen threatening passersby while waving sword on indore road | Patrika News

तलवार लहराते हुए राहगीरों को धमका रहा था बदमाश, दहशत में घरों में दुबके लोग, वीडियो वायरल | miscreant seen threatening passersby while waving sword on indore road | Patrika News

वीडियो में दिख रहे बदमाशा का नाम नीलेश उर्फ बूची बताया जा रहा है। वो सड़क बैखौफ तलवार हाथ में लहराते हुए लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। वहीं, वीडियो की पड़ताल करते हुए इलाके में मालूम किया गया तो प्रत्यक्षदरशियों का कहना है कि, लोगों को इस तरह धमकाना, मारपीट और अड़ीबाजी करना बूची का लगभग रोजाना का शगल है। हालात ये हैं कि, उसके गुजरने पर देहशत के मारे इलाके के लोग घरों में दुबक जाते हैं। फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- दोस्तों ने एक-दूसरे की पत्नियों से किया रेप, पहले ने पति के एक्सीडेंट होना बताया, दूसरे घर में घुसकर किया दुष्कर्म

सड़क पर तलवार लहराता रहा बदमाश, शिकायत पर भी नहीं पहुंची पुलिस!

वीडियो में दिख रहा बदमाश नीलेश उर्फ बूची जिंसी के शंकरगंज का रहने वाला है। सामने आए वीडियो में वो अपने हाथ में तलवार लहराते हुए लोगों को धमकी देता दिखाई दे रहा है। उसकी इस हरकत से कई लोग काफी देर तक दहशत में रहे। कई लोग घरों में दुबक गए। लोगों ने इस दौरान थाने भी कॉल किया। लेकिन, पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। बूची काफी देर तक तलवार लहराते हुए सड़क पर इधर उधर घूमता रहा। बताया जा रहा है कि, बबदमाश बूची पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं।

महिलाओं पर अड़ी डाल रहा था बदमाश सन्नाटा

इससे पहले शहर के खजराना इलाके की इसहाक कॉलोनी में रहने वाला बदमाश सोनू सन्नाटे का भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में सन्नाटा दोनों हाथो में तलवार लेकर महिलाओं को धमका रहा था। वीडियो खजराना पुलिस तक भी पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस बदमाश की तलाश में जुट भी गई, लेकिन अबतक वो उसे तलाशने में सफल नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- अब देश के कई शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा भोपाल, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

कलेक्टर में तलवार लेकर पहुंच गया नशेड़ी

वहीं, तीसरा मामला तो पिछले दिनों इंदौर कलेक्ट्रेट में ही सामने आया। यहां एक सिरफिरा तलवार लेकर ही कलेक्ट्रेट पहुंच गया था। हालांकि, जब उसे रोककर तलवार लाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि, वो अपनी सुरक्षा के लिए तलवार लेकर चलता है। रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक, बदमाश का नाम सतीश जयसवाल है। वो अपने दोस्त और दो बच्चों को लेकर कलेक्टर परिसर में पहुंचा था। खास बात ये है कि, जिस समय बदमाश कलेक्टेट पहुंचा था, तब वो नशे में भी था। सतीश कलेक्टर से मिलने की बात कर रहा था। वो अपनी जान को खतरा होने बात कहते हुए कलेक्टर से सुरक्षा प्रदान करने की बात कहने आया था। हालांकि, बीच में ही उसे सुरक्षाकर्मी ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बदमाश को थाने ले गई।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News