पमरे ने बढ़ाया देश का मान, बीना सोलर प्लांट को बर्लिन में मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

119
पमरे ने बढ़ाया देश का मान, बीना सोलर प्लांट को बर्लिन में मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

पमरे ने बढ़ाया देश का मान, बीना सोलर प्लांट को बर्लिन में मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

सागर : भारतीय रेलवे की सौर ऊर्जा पहल को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है और पुरस्कार भी मिल रहे हैं। 01 जून को जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड्स (International Sustainable Railway Award) के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना सोलर प्लांट को प्लेनेट कैटेगरी की बेस्ट यूज़ ऑफ जीरो कार्बन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत पुरस्कार हासिल हुआ है।

बीना में सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) से 25 एसी ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फ़ीड करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। ये पुरस्कार मिलना पश्चिम मध्य रेलवे के साथ-साथ भारतीय रेल के लिए गौरव की बात है। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने पमरे के सभी रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों सहित भोपाल मंडल को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
वैष्णव ने रेलवे में तकनीक अपनाने, आकांक्षाओं के ऊंचे मानक तय किये जाने पर दिया जोर
बता दें कि यूआइसी इंटरनेशनल नाम की संस्था रेलवे सेक्टर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्रदान करती है। इसके अंतर्गत इन्नोवेशन इन मोबिलिटी दैट डिलीवर्स सोशल (पीपुल), एनवायरमेंटल (प्लेनेट) एवं इकॉनामी (प्रोस्पेरिटी) आदि के लिए अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। प्लेनेट कैटेगरी के अन्तर्गत जीरो कॉर्बन टेक्‍नॉलॉजी का बेहतरीन उपयोग की स्पर्धा में साओ पॉलो मेट्रो रेलवे, ईस्ट जापान रेलवे कंपनी और भारतीय रेलवे दौड़ में शामिल थे। जिसमें भारतीय रेलवे ने अन्य को दो प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी और पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के बीना में स्थित सोलर प्लांट से 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फ़ीड करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल किया है।
Indian Railway Management Service: रेलवे ने एक फैसले से बदल दी 114 साल पुरानी व्यवस्था, अब खत्म हो जाएगी लॉबिंग, जानिए क्या है मामला
अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों का चयन यूआइसी की जानी मानी हस्तियां तथा रेलवे से जुड़े विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ पुरस्कारों के चयन की जूरी में शामिल रहते हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड के अंतर्गत भारतीय रेलवे को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए माह फरवरी 2022 मे पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के बीना सोलर प्लांट को और उससे संबंधित मिशन विद्युतीकरण को प्रमुख वैश्विक पुरस्कारों की दौड़ में शामिल कर लिया गया था।
Bundelkhand News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम पीताम्बरा पीठ के नाम पर बदलने की रेलवे कर रहा तैयारी, जन संगठन कर रहे हैं विरोध
ये है बीना सोलर प्लांट की विशेषताएं
1.7 मेगावॉट सोलर पॉवर प्लांट की क्षमता में 5800 सोलर मॉड्यूल है।
– 1015 पाइल फाउंडेशन का उपयोग करके मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर के 145 सेटों पर माउंट लगाए गए है।
– 400 वोल्ट एल्टरनेटिव करेंट (एसी) को स्टेपप कर 25 केवी एसी में दो ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर के द्वारा फीड किया जाता है।
– अंडर ग्राउंड ट्रांसमिशन केबल के द्वारा 25 केवी एसी ट्रैक्शन सब सेक्शन और ओएचइ में सप्लाई करती है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News